लाड़ली बहना योजना के फार्म जमा करने फिर लगी कलेक्ट्रेट में भीड़, अधिकारी बोले कोई आवेदन स्वीकार नहीं किए जा रहे
byKhabarAbhiTak-
0
कटनी। एमपी के कटनी में लाड़ली बहना योजना के आवेदन फार्म जमा करने के लिए फिर अफवाह उड़ी और महिलाएं आज फार्म जमा करने के लिए कलेक्ट्रेट पहुंच गई। प्रशासनिक अधिकारियों की ओर बार-बार स्पष्टीकरण जारी करने के बावजूद आज बड़ी संख्या में ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों की महिलाएं कलेक्ट्रेट पहुंचीं।
बताया गया है कि महिलाएं तपती धूप में लंबी कतारों की परवाह किए बिना इस उम्मीद में आ रही हैं कि उनका नाम योजना में जुड़ जाए या रुका हुआ पैसा फिर से मिलने लगे। कलेक्ट्रेट के बाहर दुकानों पर योजना के अनधिकृत फॉर्म 10 रुपए में बेचे जा रहे हैं। ग्रामीण क्षेत्रों से आईं महिलाओं ने बताया कि उन्हें कलेक्ट्रेट में फॉर्म भरे जाने की सूचना मिली थी। उन्होंने दुकान से फॉर्म खरीदकर अपनी जानकारी भरी और आवक-जावक शाखा में जमा कर दिया। कटनी कलेक्टर आशीष तिवारी ने इस मामले पर स्थिति स्पष्ट करते हुए कहा है कि वर्तमान में शासन की ओर से लाडली बहना योजना के नए पंजीयन या किसी भी प्रकार के संशोधन के लिए कोई आदेश नहीं आए हैं। उन्होंने बताया कि पोर्टल बंद है और नए नाम जोडऩे की कोई प्रक्रिया शुरू नहीं हुई है। अधिकारियों ने बताया कि आवक-जावक शाखा में आवेदन इसलिए लिए जा रहे हैं ताकि व्यवस्था न बिगड़े और महिलाएं असंतुष्ट होकर न लौटें। हालांकि इन आवेदनों पर वर्तमान में कोई आधिकारिक कार्रवाई संभव नहीं है। जिले में यह अफवाह तेजी से फैली है कि जो महिलाएं पहले पात्र नहीं थीं या जिनका पंजीयन छूट गया था। उन्हें कलेक्ट्रेट में सीधे आवेदन देने पर लाभ मिलेगा। इसी उम्मीद में रोजाना सैकड़ों महिलाएं अपने कामकाज छोड़कर दूर-दराज के गांवों से शहर पहुंच रही हैं। गौरतलब है कि कुछ दिन पहले भी लाड़ली बहना योजना शुरु होने की कटनी में अफवाह उड़ी थी, उस वक्त भी स्पष्ट किया गया था कि शासन से कोई आदेश नहीं आए है। इसके बाद फिर आज अफवाह उड़ी और महिलाओं की भीड़ कलेक्ट्रेट पहुंच गई।