तंग गलियों में पैदल निकले निगमायुक्त: 'डीप क्लीनिंग' और 'नाइट स्वीपिंग' पर जोर


जबलपुर। 
शहर की स्वच्छता रैंकिंग को शिखर पर ले जाने और नागरिकों को बेहतर वातावरण उपलब्ध कराने के उद्देश्य से निगमायुक्त राम प्रकाश अहिरवार ने आज सुबह 7 बजे से वार्डों का सघन निरीक्षण किया। उन्होंने 'डीप क्लीनिंग' और 'नाइट स्वीपिंग' की आवश्यकता पर बल देते हुए निगम अमले को प्रतिदिन वार्डों में पैदल भ्रमण कर सफाई सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान निगमायुक्त साठीया कुंआ, खटीक मोहल्ला, सराफा, बड़ा फुहारा, कमानिया, मच्छर हाई, श्रीनाथ की तलैया और अंधेरदेव जैसे प्रमुख व्यापारिक एवं रिहायशी क्षेत्रों की तंग गलियों में पहुंचे। उन्होंने मुख्य मार्गों के साथ-साथ अंदरूनी गलियों की सफाई का बारीकी से अवलोकन किया। निगमायुक्त ने स्पष्ट किया कि अब नगर निगम का पूरा फोकस 'गहन स्वच्छता' पर है। उन्होंने स्वास्थ्य अमले को निर्देश दिए कि बाजार क्षेत्रों में दिन की भीड़भाड़ से बचने के लिए रात में 'नाइट स्वीपिंग' अभियान नियमित रूप से चलाया जाए। साथ ही, गलियों के मोड़ों और कचरा संग्रहण केंद्रों पर कचरा जमा न होने देने की सख्त हिदायत दी।

नागरिकों से संवाद और समझाइश का दौर

भ्रमण के दौरान निगमायुक्त ने स्थानीय नागरिकों से फीडबैक लिया। सुनरहाई क्षेत्र में एक व्यापारी को पॉलीथिन का उपयोग करते देख उन्होंने स्वयं समझाइश दी और उन्हें स्वच्छता का 'प्रणेता' बनने की सलाह दी। उन्होंने क्षेत्र में जन-जागरूकता अभियान चलाने का भी अनुरोध किया। इस दौरान अपर आयुक्त देवेंद्र सिंह चौहान, अधीक्षण यंत्री कमलेश श्रीवास्तव, उपायुक्त संभव अयाची, कार्यपालन यंत्री शैलेन्द्र मिश्रा, स्वास्थ्य अधिकारी अंकिता बर्मन, संभागीय अधिकारी महेंद्र यूके, सहायक नोडल अधिकारी अभिनव मिश्रा, सहायक स्वास्थ्य अधिकारी अनिल बारी, अर्जुन यादव, पोला राव, संभागीय उपयंत्री पवन सिंह ठाकुर, संदीप पांडे और मुख्य स्वच्छता निरीक्षक अतुल रैकवार व सौरभ त्रिपाठी सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post