सौर ऊर्जा से रोशन हुई आइडियल हिल्स, महापौर ने किया पहले रूफटॉप सोलर प्लांट का उद्घाटन,देखें वीडियो


जबलपुर।
सौर ऊर्जा न केवल पर्यावरण के अनुकूल है, बल्कि यह भविष्य का एक दीर्घकालीन और अटूट ऊर्जा स्रोत भी है। यह बात जबलपुर के महापौर जगत बहादुर सिंह 'अन्नू' ने ग्वारीघाट रोड स्थित आइडियल हिल्स कॉलोनी में 'प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना' के तहत स्थापित रूफटॉप सोलर प्लांट के उद्घाटन के दौरान कही। यह शहर की पहली ऐसी कॉलोनी बन गई है जो पूरी तरह सौर ऊर्जा से सुसज्जित है। महापौर ने अपने संबोधन में जोर दिया कि अक्षय ऊर्जा की दिशा में उठाया गया यह कदम ऊर्जा संरक्षण को बढ़ावा देने के साथ-साथ नागरिकों को बिजली के मामले में आत्मनिर्भर बनाने में भी मील का पत्थर साबित होगा।

सतत विकास के लिए सौर ऊर्जा अति आवश्यक


कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए फेडेरेशन ऑफ मध्य प्रदेश चैंबर्स ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के उपाध्यक्ष हिमांशु खरे ने कहा कि ऐसी परियोजनाएं भविष्य की जरूरतों और सतत विकास के लिए अनिवार्य हैं। उन्होंने जबलपुर की अन्य सभी रहवासी सोसायटियों से भी आग्रह किया कि वे पर्यावरण संरक्षण की जिम्मेदारी निभाते हुए सौर ऊर्जा को अपनाएं। इस पूरी परियोजना को बैंक ऑफ बड़ौदा द्वारा वित्त पोषित किया गया है।

इनकी रही उपस्थिति

​इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रूप में पूर्व नेता प्रतिपक्ष  राजेश सोनकर मौजूद रहे। कार्यक्रम का सफल संचालन डॉ. श्रीमती मधुलिका बाजपेयी द्वारा किया गया। अंत में, मप्र पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के कार्यपालक निदेशक राजीव गुप्ता ने सभी का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में आइडियल हिल्स डीविंग के अध्यक्ष आशुतोष बाजपेयी, सचिव  सुभाषिश बिस्वास और कोषाध्यक्ष पुनीत हांडा सहित सोसाइटी के अन्य सदस्यों व गणमान्य नागरिकों की सक्रिय सहभागिता रही।

Post a Comment

Previous Post Next Post