जबलपुर आने वाली सभी गाडिय़ों की चाल बिगड़ी, वंदे भारत, गोंडवाना, श्रीधाम, दयोदय घंटों विलंब से चल रही

 

जबलपुर. मौसम ने रेलों की चाल बिगाड़ कर रख दी है। सामान्य पैसेंजर ट्रेन हो, या फिर मेल-एक्सप्रेस व प्रीमियम ट्रेन वंदे भारत सभी पर कोहरे ने असर डाला है। जबलपुर आने वाली कई गाडिय़ां विलंब से चल रही है.

पिछले 15 दिनों से यूपी-बिहार व दिल्ली से आने वाली गाडिय़ों की लेटलतीफी लगातार जारी है। इसमें सुधार की फिलहाल कोई गुंजाइस नजर नहीं आ रही है. गाडिय़ों के लेट चलने से यात्रियों का पूरा शेड्यूल बिगड़ चुका है.

जबलपुर पहुंचने वाली ये गाडिय़ां लेट

- 20174 रीवा-रानीकमलापति वंदे भारत 40 मिनट

- 12191 हजरत निजामुद्दीन-जबलपुर श्रीधाम एक्सप्रेस 4.30 घंटा.

- 12182 अजमेर-जबलपुर दयोदय एक्सप्रेस 3 घंटा 40 मिनट.

- 11274 प्रयागराज छिवकी-इटारसी एक्सप्रेस 4 घंटा 20 मिनट.

- 22182 हजरत निजामुद्दीन-जबलपुर गोंडवाना एक्सप्रेस 2 घंटा 30 मिनट.

- 51704 नैनपुर-जबलपुर पैसेेंजर 1 घंटा 30 मिनट.

- 11062 एलटीटी पवन एक्सप्रेस 2 घंटा 20 मिनट.

- 11402 सुपौल-पुणे एक्सप्रेस 2 घंटा.

- इसके अलावा यूपी-बिहार से आने वाली कई गाडिय़ां देर रात में व सुबह तड़के भी 1 से 2 घंटा लेट चलती रहीं.


Post a Comment

Previous Post Next Post