पशुपालन विभाग से आएगा वीयू का नया कुलसचिव, मंत्रालय में नाम हुआ तय!


जबलपुर
। नानाजी देशमुख वेटनरी साइंस यूनिवर्सिटी में पिछले काफी समय से कुलसचिव पद को लेकर चल रही उहापोह की स्थिति अब समाप्त होने वाली है। प्रशासनिक गलियारों में चल रही चर्चाओं और सूत्रों के अनुसार, नए कुलसचिव की नियुक्ति को लेकर विभाग ने अपनी तैयारी पूरी कर ली है। वर्तमान में इस पद को लेकर जो खींचतान और अटकलें लगाई जा रही थीं, उन पर जल्द ही विराम लग सकता है क्योंकि नियुक्ति से संबंधित महत्वपूर्ण फाइल विभाग के प्रमुख सचिव के पास पहुंच चुकी है। उम्मीद जताई जा रही है कि बहुत जल्द ही नए अधिकारी के नाम पर मुहर लग जाएगी और आधिकारिक आदेश जारी कर दिए जाएंगे।

​भीतर हलचल, बाहर छाई खामोशी

विश्वविद्यालय प्रशासन में इस संभावित बदलाव को लेकर वर्तमान में चुप्पी का माहौल है, लेकिन विभागीय अधिकारियों के बीच नए नाम को लेकर गहन मंथन जारी है। इस बार कुलसचिव की नियुक्ति को लेकर एक महत्वपूर्ण बदलाव देखने को मिल सकता है। चर्चा है कि इस बार विश्वविद्यालय के ही किसी प्रोफेसर को कुलसचिव बनने का मौका नहीं मिलेगा, बल्कि पशुपालन विभाग से ही किसी वरिष्ठ अधिकारी को इस जिम्मेदारी के लिए भेजा जा सकता है। इधर, कुलसचिव पद के दावेदार माने जा रहे प्रोफेसर भी अपनी ओर से पूरी कोशिशों में जुटे हुए हैं। वे अपने नियमित कार्यों के साथ-साथ भोपाल स्थित मंत्रालय और विभागीय मंत्री के कार्यालय से निकलने वाले आदेशों पर पैनी नजर रखे हुए हैं। हालांकि, शासन स्तर पर जिस तरह की हलचल है, उससे साफ संकेत मिल रहे हैं कि विभाग इस बार किसी बाहरी प्रशासनिक अनुभव वाले व्यक्ति को प्राथमिकता दे सकता है। नए कुलसचिव के आने से विश्वविद्यालय के प्रशासनिक कार्यों में नई गति आने की संभावना है। अब सभी की निगाहें प्रमुख सचिव के निर्णय और उसके बाद जारी होने वाले अंतिम आदेश पर टिकी हैं।

Post a Comment

Previous Post Next Post