महाकोशल कॉलेज में युवा दिवस पर आयोजन: 'रन फॉर स्वदेशी' और सूर्यनमस्कार से गूँजा परिसर


स्वामी विवेकानंद के आदर्शों को जीवन में उतारकर राष्ट्र निर्माण में योगदान दें युवा: प्रो. अरुण शुक्ल

जबलपुर।  प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस, शासकीय महाकोशल कला एवं वाणिज्य महाविद्यालय में स्वामी विवेकानंद कॅरियर मार्गदर्शन योजना के अंतर्गत 'युवा दिवस' उत्साहपूर्वक मनाया गया। स्वामी विवेकानंद की जयंती के उपलक्ष्य में आयोजित इस कार्यक्रम में विद्यार्थियों ने शारीरिक योग से लेकर कलात्मक अभिव्यक्तियों के माध्यम से स्वामी जी को नमन किया।

आदर्शों को आत्मसात करते हुए आगे बढ़ें


संभागीय नोडल अधिकारी प्रो. अरुण शुक्ल ने बताया कि कार्यक्रम का शुभारंभ सूर्यनमस्कार, प्राणायाम और ध्यान के साथ हुआ। श्री शुक्ल ने स्वामी जी के जीवन से जुड़े प्रेरक प्रसंग साझा करते हुए कहा कि युवाओं को उनके उच्च आदर्शों और शिक्षाओं को आत्मसात करना चाहिए। उन्होंने स्वदेशी अपनाने और राष्ट्र निर्माण में सक्रिय भूमिका निभाने पर जोर दिया।इसके पश्चात 'रन फॉर स्वदेशी' अभियान के अंतर्गत विद्यार्थियों को स्वदेशी उत्पादों के उपयोग की शपथ दिलाई गई और एक दौड़ का आयोजन किया गया। साथ ही, स्वामी जी के जीवन और संदेशों पर केंद्रित एक पोस्टर प्रतियोगिता भी आयोजित की गई, जिसमें युवाओं की रचनात्मकता देखने को मिली।

कार्यक्रम में ये रहे उपस्थित

इस अवसर पर महाविद्यालय के अनेक प्राध्यापक और कर्मचारी उपस्थित रहे, जिनमें मुख्य रूप से डॉ. तृप्ति उकास, डॉ. शिवचंद्र वल्के, डॉ. ज्योति जुनगरे, डॉ. रामेश्वर झारिया, डॉ. पुष्पा तनेजा, डॉ. आभा रंजन, डॉ. प्रतिभा कुमार, डॉ. रीता घोष, डॉ. अंजली कनौजिया, डॉ. महेन्द्र कुशवाहा, डॉ. गुले नगमा, डॉ. मीनाक्षी मरावी, डॉ. आनंद तिवारी, डॉ. धीरेन्द्र त्रिपाठी, अंकिता रजक, सुरेश रजक एवं मनीष रघुवंशी की उपस्थिति रही।

Post a Comment

Previous Post Next Post