ग्वारीघाट से सिविक सेंटर तक चला बुलडोजर, अवैध निर्माण ध्वस्त


जबलपुर।
शहर की यातायात व्यवस्था को सुव्यवस्थित करने और नागरिकों को जाम से मुक्ति दिलाने के लिए नगर निगम ने व्यापक अतिक्रमण विरोधी अभियान छेड़ा है। निगमायुक्त रामप्रकाश अहिरवार के निर्देश पर निगम के दस्ते ने शहर के विभिन्न व्यस्ततम क्षेत्रों में कार्रवाई करते हुए सड़कों को अवरोध मुक्त कराया।

टर्निंग पॉइंट्स को साफ करने पर जोर

अभियान के दौरान सड़कों के टर्निंग पॉइंट्स को साफ करने पर विशेष जोर दिया गया। रामपुर चौक पर सड़क किनारे लगे अस्थाई ठेलों और टपरों को हटाया गया। टीम ने दुकानदारों को सख्त हिदायत दी कि 'लेफ्ट और राइट टर्न' को हमेशा खाली रखें, ताकि वाहनों के मुड़ने में बाधा न आए और दुर्घटनाओं को रोका जा सके।

बाजारों में हटाए गए अवैध शेड


निगम की टीम ने ग्वारीघाट क्षेत्र में दुकानों के बाहर निकले अतिरिक्त शेडों को जमींदोज किया, जिससे पैदल यात्रियों के लिए मार्ग चौड़ा हो गया। इसके अलावा ग्रेनेड चौक, तैयब अली चौक, तीन पत्ती, मालवीय चौक और सिविक सेंटर जैसे मुख्य बाजारों में भी अस्थाई अतिक्रमण हटाए गए। प्रशासनिक सख्ती दिखाते हुए एसडीएम और निगम की संयुक्त टीम ने गंगा नगर गढ़ा में एक प्लॉट की अवैध बाउंड्री वॉल को ढहा दिया। वहीं, दादा-दादी, नाना-नानी पार्क में चल रहे अनाधिकृत निर्माण को रुकवाकर निर्माण सामग्री जब्त की गई। साथ ही, सीएम हेल्पलाइन की शिकायतों का मौके पर ही निराकरण किया गया। कार्रवाई के दौरान दल प्रभारी वीरेंद्र मिश्रा सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post