जबलपुर। पाटन थाना अंतर्गत ग्राम सिंगोरी में इंसानियत को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है। यहाँ दो पक्षों के बीच चल रहे आपसी विवाद का बदला लेने के लिए एक बेकसूर पालतू कुत्ते को फांसी पर लटकाकर मार दिया गया। पीड़ित मालिक ने पड़ोसियों पर रंजिश के चलते हत्या का आरोप लगाते हुए पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। घटना की जड़ 14 जनवरी से जुड़ी है, जब दुर्गा प्रसाद वंशकार अपने साथियों के साथ नितेश ठाकुर के घर के सामने से गुजर रहे थे। इसी दौरान नितेश ठाकुर और उनके परिजनों ने रास्ता रोककर गाली-गलौज शुरू कर दी। विवाद इतना बढ़ा कि ग्रामीणों को बीच-बचाव करना पड़ा। दुर्गा प्रसाद का आरोप है कि नितेश ने न केवल उनके साथ अभद्रता की, बल्कि उनके बच्चों की पढ़ाई-लिखाई को लेकर भी तंज कसे और देख लेने की धमकी दी।
-देर रात पिलर से लटका मिला पालतू डॉग
पीड़ित दुर्गा प्रसाद वंशकार ने बताया कि 15 जनवरी की रात जब वह एक कार्यक्रम से लौट रहे थे, तब भी आरोपी पक्ष ने उनके साथ विवाद किया। अगली सुबह जब घर के बाहर जाकर देखा, तो उनका पालतू कुत्ता घर के बाहर लगे पिलर की रॉड से फांसी के फंदे पर लटका हुआ मिला। पीड़ित का आरोप है कि नितेश ठाकुर और लोधी परिवार ने रंजिश का बदला लेने के लिए इस बेजुबान की जान ली है।
-पुलिस ने शुरू की जांच, पीएम रिपोर्ट का इंतज़ार
पाटन थाना टीआई गोपिंद्र सिंह राजपूत के अनुसार, वंशकार और लोधी परिवार के बीच पिछले तीन-चार दिनों से लगातार विवाद की स्थिति बनी हुई थी। शनिवार को कुत्ते की मौत की शिकायत मिलने पर पुलिस ने मामले को गंभीरता से लिया है। पुलिस ने कुत्ते के शव का पोस्टमार्टम कराया है। टीआई का कहना है कि दोनों पक्षों की शिकायतों पर पहले भी मामला दर्ज किया गया था, अब पोस्टमार्टम रिपोर्ट और जांच के आधार पर आगे की वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।
