ट्रांसको प्रीमियर लीग: चेतन की धांसू बल्लेबाजी और बिलोतिया की घातक गेंदबाजी से ‘राइडर्स’ बने चैंपियन


जबलपुर।
मध्य प्रदेश पावर ट्रांसमिशन कंपनी के मुख्यालय जबलपुर स्थित पांडु ताल स्टेडियम में "ट्रांसको प्रीमियर क्रिकेट लीग 2025-26" का भव्य समापन हुआ। रोमांच की पराकाष्ठा तक पहुंचे फाइनल मुकाबले में राइडर्स ने वारियर्स को 8 रनों से मात देकर खिताबी जीत हासिल की। फाइनल मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए राइडर्स ने निर्धारित 12 ओवरों में 6 विकेट खोकर 90 रनों का चुनौतीपूर्ण लक्ष्य रखा। सलामी बल्लेबाज चेतन यादव ने अपनी 'विस्फोटक' पारी में 4 गगनचुंबी छक्के जड़ते हुए 37 रन बनाए, जबकि कपिल ने 17 रनों का महत्वपूर्ण योगदान दिया। जवाब में, वारियर्स की टीम राइडर्स के गेंदबाजों के सामने संघर्ष करती नजर आई। दीपांशु बिलोतिया ने घातक गेंदबाजी करते हुए 3 महत्वपूर्ण विकेट चटकाकर वारियर्स के मध्यक्रम की कमर तोड़ दी। हालांकि, अंतिम ओवरों में सुमंत मिश्रा ने 4 छक्के और 1 चौके की मदद से 40 रनों की तूफानी पारी खेलकर स्टेडियम में रोमांच भर दिया, लेकिन वे अपनी टीम को जीत नहीं दिला सके। वारियर्स की पूरी टीम 12 ओवर में 82 रनों पर सिमट गई।

अन्य मुकाबलों के परिणाम

  • गोल्डन लायंस की जीत: सेवानिवृत्त कार्मिकों की टीम 'गोल्डन लायंस' ने अधिकारियों की टीम 'ट्रांसको किंग्स' को 38 रनों से हराया। पूर्व रणजी खिलाड़ी आनंद तिवारी (15 रन), एस.सी. घोष (16 रन), अनिल अलंग और डी.एस. ठाकुर (17-17 रन) की मदद से टीम ने 94 रन बनाए। एस.सी. घोष को उनके ऑलराउंड प्रदर्शन के लिए 'मैन ऑफ द मैच' चुना गया।
  • ट्रांसको स्पार्कल्स ने मारी बाजी: महिला वर्ग के मुकाबले में नियमित महिला कर्मचारियों की टीम 'ट्रांसको स्पार्कल्स' ने 'हाउसवाइफ हिटर्स' को 7 रनों से पराजित किया। नीता पटेल को उनके बेहतरीन प्रदर्शन के लिए सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी घोषित किया गया।
कौन विजेता,कौन उप-विजेता

  • मुख्य लीग: राइडर्स विजेता और वारियर्स उप-विजेता रहे।
  • सेवानिवृत्त वर्ग: गोल्डन लायंस ने जीत दर्ज की, जबकि ट्रांसको किंग्स उप-विजेता रही।
  • महिला वर्ग: ट्रांसको स्पार्कल्स विजेता बनी और हाउसवाइफ हिटर्स उप-विजेता रही।

पुरस्कार वितरण हुआ

​फाइनल मैच से पूर्व मध्य प्रदेश विद्युत महिला मंडल की अध्यक्ष डॉ. अंजना तिवारी ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया। समापन समारोह के मुख्य अतिथि एमपी पावर मैनेजमेंट कंपनी के कार्यपालक निदेशक राजीव गुप्ता रहे। उन्होंने डॉ. अंजना तिवारी और ट्रांसको के विभागाध्यक्षों के साथ विजेताओं को पुरस्कृत किया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में बिजली कर्मचारी और उनके परिजन उपस्थित रहे।


Post a Comment

Previous Post Next Post