साजिश से मेरा कोई वास्ता नहीं: रज्जाक की याचिका पर बोले भाजपा विधायक संजय पाठक


जबलपुर।
कुख्यात गैंगस्टर अब्दुल रज्जाक द्वारा लगाए गए आरोपों पर कटनी के भाजपा विधायक संजय पाठक ने हाईकोर्ट में अपना जवाब दाखिल कर दिया है। श्री पाठक ने स्पष्ट रूप से कहा है कि रज्जाक ने जो दुर्भावनापूर्ण आरोप लगाए हैं, उनसे उनका कोई सरोकार नहीं है और न ही वे इस मामले में किसी तरह संलिप्त हैं।

व्यावसायिक प्रतिद्वंद्विता का दिया था हवाला

​सोमवार को जस्टिस विवेक अग्रवाल और जस्टिस रत्नेश चंद्र सिंह बिसेन की डिवीजन बेंच में रज्जाक की याचिका पर सुनवाई होनी थी, लेकिन समय के अभाव के चलते बेंच ने अब इस मामले पर गुरुवार को सुनवाई करने के निर्देश दिए हैं। गौरतलब है कि अब्दुल रज्जाक ने अपनी याचिका में आरोप लगाया था कि व्यावसायिक प्रतिद्वंद्विता के कारण उन पर की गई एनएसए की पूरी कार्रवाई पूर्व कैबिनेट मंत्री और वर्तमान विधायक संजय पाठक के इशारे पर हुई है। इसी के चलते वह 26 अगस्त 2021 से न्यायिक हिरासत में है। हाईकोर्ट के निर्देश पर जब 31 अक्टूबर को रज्जाक ने विधायक संजय सत्येंद्र पाठक के नाम का खुलासा किया, तब बेंच ने उन्हें नोटिस जारी किया था। इसके जवाब में विधायक ने अब पूरे घटनाक्रम से अपना संबंध होने से साफ इनकार किया है।

Post a Comment

Previous Post Next Post