संस्कारधानी में फिर खूनी खेल: रांझी में आयुष पटेल की चाकुओं से गोदकर हत्या,देखें वीडियो

आयुष पटेल का जीवित अवस्था का चित्र

थमता नजर नहीं आ रहा चाकूबाजी का दौर, सुबह-सुबह हुई वारदात से क्षेत्र में फैली सनसनी

जबलपुर। मध्यप्रदेश की संस्कारधानी जबलपुर में अपराधी बेलगाम हो चुके हैं। शहर में चाकूबाजी की घटनाएं रुकने का नाम नहीं ले रही हैं। ताज़ा मामला रांझी थाना अंतर्गत मानेगांव क्षेत्र से सामने आया है, जहाँ आज सुबह अज्ञात बदमाशों ने एक युवक पर चाकुओं से ताबड़तोड़ हमला कर उसे मौत के घाट उतार दिया। जानकारी के अनुसार, मृतक की पहचान आयुष पटेल  के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि आयुष जब मानेगांव क्षेत्र में था, तभी अज्ञात बदमाशों ने उसे घेर लिया और धारदार चाकुओं से उस पर हमला कर दिया। हमला इतना घातक था कि युवक की मौके पर ही मौत हो गई। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी पुलिस को चुनौती देते हुए मौके से फरार हो गए।

पुलिस खंगाल रही सीसीटीवी फुटेज


घटना की सूचना मिलते ही थाना रांझी पुलिस की टीम तुरंत मौके पर पहुँची और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। पुलिस ने घटनास्थल का मुआयना कर साक्ष्य जुटाए हैं। फिलहाल हत्या के कारणों का खुलासा नहीं हो सका है। पुलिस आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है और स्थानीय लोगों से पूछताछ कर रही है ताकि जल्द से जल्द आरोपियों की शिनाख्त कर उन्हें गिरफ्तार किया जा सके। इस घटना के बाद से स्थानीय निवासियों में आक्रोश और भय का माहौल बना हुआ है।

Post a Comment

Previous Post Next Post