जबलपुर हाईवे पर मिला युवक का निर्वस्त्र शव, हाथ पर लिखे नाम बने पहचान का सुराग


जबलपुर।
नेशनल हाईवे-45 पर किनोरी पौड़ी गांव के पास बीती रात एक अज्ञात युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गई है। शहपुरा पुलिस ने प्रारंभिक जांच के बाद हत्या का मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। पुलिस के अनुसार, युवक की बेरहमी से पिटाई करने के बाद उसे हाईवे किनारे फेंक दिया गया था। सूत्रों के मुताबिक, मृतक मेडिकल कॉलेज अस्पताल में किसी मरीज का अटेंडर था। बीती रात त्रिपुरी गढ़ा क्षेत्र में कुछ युवकों के साथ उसका विवाद हुआ था, जिसके बाद आरोपियों ने उसके साथ जमकर मारपीट की। युवक के बेहोश होने पर आरोपी उसे मृत समझकर हाईवे पर फेंक आए। पुलिस को युवक का शव निर्वस्त्र अवस्था में मिला है, जो अमानवीय व्यवहार की ओर इशारा करता है।

शिनाख्त के लिए टैटू ही एकमात्र सुराग

​घटना के 24 घंटे बीत जाने के बाद भी मृतक की शिनाख्त नहीं हो सकी है। पुलिस के लिए युवक के हाथ पर गुदे ‘रोशनी’ और ‘पापा’ नाम के टैटू ही पहचान का एकमात्र जरिया बने हुए हैं। थाना प्रभारी प्रवीण धुर्वे ने बताया कि आसपास के जिलों और थानों में हुलिए की जानकारी भेज दी गई है ताकि परिजनों का पता लगाया जा सके।

संदिग्धों से पूछताछ जारी

​मामले की गंभीरता को देखते हुए शहपुरा पुलिस ने गढ़ा क्षेत्र के कुछ संदिग्ध युवकों को हिरासत में लिया है। पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है और कॉल डिटेल्स के जरिए कड़ियों को जोड़ने का प्रयास कर रही है। थाना प्रभारी का दावा है कि जल्द ही इस अंधे कत्ल की गुत्थी सुलझा ली जाएगी और दोषियों पर कड़ी कार्रवाई होगी।

Post a Comment

Previous Post Next Post