सुबह-सुबह भूकंप के झटको से थर्राया असम, कई पूर्वोत्तर राज्यों में हिली धरती, इतनी रही तीव्रता

गुवाहाटी. असम के मोरीगांव जिले में 5.1 रिक्टर स्केल की तीव्रता के भूकंप का झटका लगने से आज सोमवार की सुबह हड़कम्प मच गया। इसका असर राज्य के कई जिलों में महसूस किया गया. आयनेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी द्वारा इस बात की जानकारी दी गई। अचानक आए इस भूकंप ने लोगों को चिंता में डाल दिया है।

सुबह तकरीबन 4:17 पर भूकंप के झटके महसूस किए गए। इसका केंद्र 50 किलोमीटर की गहराई पर मापा गया। यह झटके असम के कई जिलों और मेघालय के शिलांग में महसूस किए गए। ब्रह्मपुत्र नदी के दक्षिणी किनारे पर मोरीगांव जिले में इस रिकॉर्ड किया गया।

यह झटका कामरूप मेट्रोपॉलिटन, नागांव, होजई, गोलाघाट, जोरहाट, दिमा हसाओ, शिवसागर, कछार, हैलाकांडी, करीमगंज, घुबरी, सहित कई जिलों के निवासियों ने महसूस किए। दरांग, सोनितपुर, तामुलपुर, उदलगुरी, नलबाड़ी, बजाली, बक्सा, कोकराझार, चिरांग, लखीमपुर, बोगाईगांव सहित उत्तरी जिले में ये झटके महसूस किए गए।

भूकंप का ये असर बहुत दूर तक दिखाई दिया। अरुणाचल के कुछ हिस्से, नागालैंड, मेघालय, त्रिपुरा, मिजोरम, मणिपुर और पश्चिम बंगाल तक इन्हें महसूस किया गया। ये झटके इतने तेज थे कि चीन, भूटान और बांग्लादेश के कुछ हिस्सों में भी महसूस हुए।

नुकसान की कोई खबर नहीं

इस भूकंप के चलते जानमाल के नुकसान की कोई खबर सामने नहीं आई है। सेंट्रल असम में लोगों ने हल्के से माध्यम झटके महसूस किए हैं। स्थिति पर लगातार नजर रखी जा रही है।


Post a Comment

Previous Post Next Post