भिंड। एमपी के भिंड स्थित खिरिया थापक गांव में एक व्यक्ति मुकेश धानुक ने अपनी शादीशुदा बेटी निधि की गोली मारकर हत्या कर दी। युवती की एक माह पहले ग्वालियर में शादी हुई थी। शादी के कुछ दिन बाद ही युवती शापिंग करने का बहाना कर पे्रमी के साथ भाग गई। इस बात से गुस्साए पिता ने बेटी के सीने में गोली मारकर हत्या कर दी।
पुलिस अधिकारियों के अनुसार खिरिया थापक गांव की रहने वाली निधि धानुक उम्र 21 वर्ष की शादी 11 दिसंबर को ग्वालियर के गुड़ागुडी का नाका निवासी देवू धानुक से हुई थी। 28 दिसंबर को वह पति के साथ ग्वालियर के महाराज बाड़ा गई थी। यहां 5 हजार रुपए की शॉपिंग करने के बाद उसने पति से पानी मांगा। पति पानी लेने गया इस बीच निधि गायब हो गई। निधि के अचानक गायब होने पर ससुराल और मायके पक्ष ने उसकी काफी तलाश की। लेकिन कहीं पता नहीं चल सका। बीती देर शाम निधि अपने पिता मुकेश धानुक से मिलने के लिए पहुंच गई। पिता ने निधि को देखा तो गुस्से से आग बबूला हो गया। इसके बाद वह रात को निधि को बहला-फुसलाकर सरसो के खेत ले गया। जहां पर मुकेश ने कट्टा निकालकर बेटी की गोली मारकर हत्या कर दी। बेटी निधि की हत्या से मां विचलित हो गई, उसने पूजा ने हत्या किए जाने की खबर दी। आज सुबह पुलिस मौके पर पहुंची तो बेटी खून से लथपथ हालत में मिली। पुलिस ने खेत से शव बरामद कर आरोपी पिता मुन्नेश को हिरासत में ले लिया है। गिरफ्तारी के बाद आरोपी पिता ने कहा बदनामी हो रही थी, इसलिए मार दिया।
रिश्ते में चाचा लगता है प्रेमी-
ग्रामीणों ने पुलिस को पूछताछ में बताया कि निधि का गांव के ही एक युवक से प्रेम प्रसंग था जो रिश्ते में उसका चाचा लगता था। बताया जाता है कि गायब होने के बाद लड़की खुद ग्वालियर कोतवाली पुलिस के सामने पेश हुई थी और खुद को बालिग बताते हुए अपनी मर्जी से जाने की बात कही थी। ग्रामीणों का कहना है कि लोक-लाज के डर से पिता ने बेटी की हत्या कर दी है।