जबलपुर- मदन महल स्टेशन पर हादसे के बाद अब छोटे स्टेशनों पर नॉन-स्टॉप ट्रेनों के लिए बजेंगे विशेष एनाउंसमेंट, रेलवे बोर्ड का निर्णय

जबलपुर/नई दिल्ली. पश्चिम मध्य रेलवे के जबलपुर मंडल के मदनमहल स्टेशन पर पिछले दिसम्बर माह मेेंं ट्रेक पार करने के प्रयास में हुए हादसे के बाद रेलवे ने बड़ा निर्णय लिया है। जिसमें अब देश भर के उन छोटे और मध्यम स्टेशनों पर, जहां से सुपरफास्ट और एक्सप्रेस ट्रेनें बिना रुके तेज गति से गुजरती हैं, वहां यात्रियों को पहले ही सतर्क कर दिया जाएगा। इसके लिए बोर्ड ने सभी जोनल रेलवे को प्री-रिकॉर्डेड घोषणाएं अनिवार्य रूप से बजाने का निर्देश जारी किया है।

रेलवे बोर्ड ने स्पष्ट किया है कि तेज रफ्तार से गुजरने वाली ट्रेनों के कारण अक्सर दुर्घटनाओं की आशंका बनी रहती है, इसलिए यात्रियों को समय रहते सावधान करना बेहद जरूरी है। बोर्ड द्वारा तय की गई यह घोषणा हिंदी और अंग्रेजी दोनों भाषाओं में होगी और इसे पूरे देश में एक समान लागू किया जाएगा।

इन घोषणाओं के जरिए यात्रियों से रेलवे ट्रैक पार न करने, प्लेटफॉर्म के किनारे से उचित दूरी बनाए रखने और एक प्लेटफॉर्म से दूसरे प्लेटफॉर्म पर जाने के लिए अनिवार्य रूप से फुट ओवर ब्रिज (एफओबी) का इस्तेमाल करने की अपील की जाएगी। इसके लिए सिग्नल एवं टेलीकम्युनिकेशन विभाग तकनीकी सहायता प्रदान करेगा।

Post a Comment

Previous Post Next Post