विदिशा। एमपी के विदिशा स्थित इंद्रप्रस्थ कालोनी में देर रात एक युवक नंदू उर्फ शुभम चौबे की घर से बुलाकर दस बदमाशों ने चाकू मार-मार कर हत्या कर दी। नंदू द्वारा युवती के साथ की जा रही छेड़छाड़ का विरोध किया जिसके चलते उसकी हत्या कर दी गई। यह सारा घटनाक्रम सीसीटीवी में कैद हो गया, पुलिस अब सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की तलाश कर रही है।
पुलिस अधिकारियों के अनुसार नंदू उर्फ शुभम चौबे करैया खेड़ा रोड निवासी चुन्नी और उसके साथियों को एक युवती से छेड़छाड़ करने से रोका था, हालाकि यह मामला थाने तक नहीं पहुंचा था। बीती देर रात चुन्नी अपने साथियों के साथ बाइक से इंद्रप्रस्थ कॉलोनी पहुंचा और शुभम को बाहर बुलाया। शुभम जैसे ही बाहर आया तो बदमाशों ने गाली गलौज करते हुए मारपीट शुरु कर दी। शुभम ने मारपीट का विरोध किया तो उसे घेरकर बदमाशों ने चाकुओं से हमला कर दिया। शोर सुनकर आसपास के लोग घरों से निकल आए। लेकिन किसी ने भी विरोध नहीं किया। वही परिजनों को देख हमलावर भाग निकले। गंभीर रूप से घायल शुभम को मोहल्ले के लोग फौरन अस्पताल ले गए, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। घटना की खबर मिलते ही पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच गए, जिन्होने पूछताछ के बाद सीसीटीवी के फुटेज के आधार पर हमलावरों की तलाश शुरु कर दी है।