मासूम भाई को बचाने आवारा कुत्तों से भिड़ी 7 वर्षीय बहन, बचाकर निकाला, टी-शर्ट उतारकर सिर पर बांधी, खून रोका..!

राजगढ़। एमपी के राजगढ़ स्थित खिलचीपुर नगर के सोमवारिया में आज 8 साल की बच्ची अपने मासूम भाई को बचाने आवारा कुत्तों से भिड़ गई। उसने किसी तरह अपने भाई को मौत के मुंह से निकाल लिया, इस दौरान कुत्तों ने उसपर भी हमला किया, लेकिन अपनी जान की परवाह किए बिना वह लड़ती रही। इसके बाद उसने बिना देर किए अपनी टी-शर्ट उतारकर भाई के सिर पर बांध दी, ताकि बहता खून रोका जा सके।
                                   बताया गया है कि खिलचीपुर नगर के सोमवारिया क्षेत्र वार्ड नंबर-3 में मजदूर सुरेश राव के बच्चे क्रिश उम्र 5 वर्ष व 7 साल की बहन लीजा आज सुबह के वक्त अपनी बुआ के घर के बाहर खेल रहे थे। इसी दौरान आवारा कुत्तों का झुंड अचानक आया और बच्चे क्रिश पर हमला कर दिया। क्रिश पर हमला होते बहन लीजा दौड़कर पहुंच गई और कुत्तों से सीधे भिड़ गई और करीब 5 मिनट तक लड़ती रही। इस दौरान कुत्तों ने लीजा पर भी हमला किया, जिससे उसके हाथ, चेहरे और सिर पर चोटें आईं। इसके बाद भी वह रुकी नहीं वह भाई को कुत्तों के चंगुल से बचाकर निकाल लाई। देखा कि भाई के सिर से खून की धार लगी है तो उसने अपनी टीशर्ट उतारी और भाई के सिर पर बांध दी, जिससे खून रुक गया। घटना की जानकारी मिलते ही बच्चों की मां पूनम राव और आसपास के लोग मौके पर पहुंचे। मजदूरी पर गए पिता सुरेश राव को बुलाया गया। दोनों बच्चों को पहले खिलचीपुर अस्पताल ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद हालत गंभीर होने पर उन्हें राजगढ़ जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।


Post a Comment

Previous Post Next Post