मेहनताना मांगने पर मजदूरों को मिल रही धमकी, कलेक्टर से की शिकायत


इंडिया प्रगति रोड लाइंस के ठेकेदारों पर लगा 1.18 लाख की धोखाधड़ी का आरोप

जबलपुर। जिले में निर्माण कार्यों में लगे श्रमिकों के शोषण का एक गंभीर मामला सामने आया है। सतना, शहडोल और मैहर से आए 17 श्रमिकों ने जबलपुर कलेक्टर को आवेदन सौंपकर न्याय की मांग की है। श्रमिकों का आरोप है कि काम पूरा होने के बावजूद उन्हें उनके हक का पूरा पैसा नहीं दिया जा रहा है और पैसे मांगने पर ठेकेदारों द्वारा डराया-धमकाया जा रहा है।

अधूरा भुगतान, बदहाली,आर्थिक तंगी

श्रमिकों ने शिकायत में बताया कि इंडिया प्रगति रोड लाइंस के ठेकेदार जितेंद्र चौहान और वीरेंद्र चौहान ने उनसे पौड़ी-पौड़ा और पनागर के समीप नाली निर्माण का कार्य करवाया था। 50 दिनों के इस कार्य का कुल मेहनताना 2,27,685 रुपये तय हुआ था। ठेकेदार ने महज 1,09,000 रुपये का भुगतान किया, जबकि 1,18,650 रुपये अब भी बकाया हैं। श्रमिकों का कहना है कि वे पिछले कई दिनों से भूखे-प्यासे भुगतान के लिए भटक रहे हैं। उन्होंने कलेक्टर से मांग की है कि उनकी बकाया राशि दिलाई जाए और तब तक उनके भोजन-पानी का प्रबंध किया जाए। न्याय न मिलने की स्थिति में श्रमिकों ने जबलपुर में ही डटे रहकर आंदोलन करने की चेतावनी दी है। इस दौरान मुख्य रूप से राजकुमार लोनी, वीरेन्द्र लोनी, नरेन्द्र लोनी, मुकेश लोनी, गौतम, कान्हा, कामता लोनी, राजेश लोनी, साहन लोनी, साहब लोनी, शंकर लोनी, मंचु लोनी, भूपत लोनी, राजेश प्रसाद, सतेन्द्र सिंह, लालजी कोल, विनोद और राजू कोल सहित अन्य साथी मौजूद थे।

Post a Comment

Previous Post Next Post