कब्रिस्तान और गोठान की जमीन को लेकर आमने-सामने आए दो पक्ष, भारी पुलिस बल तैनात


जबलपुर
। जिले के चरगवां थाना क्षेत्र के बढ़ैयाखेड़ा गांव में एक जमीन को लेकर उस समय तनावपूर्ण स्थिति बन गई, जब दो पक्ष आमने-सामने आ गए। विवाद की सूचना मिलते ही मौके पर तहसीलदार, सीएसपी और थाना प्रभारी दल-बल सहित पहुंचे और हालात को संभाला। जानकारी के अनुसार, बढ़ैयाखेड़ा गांव में कब्रिस्तान के लिए चिन्हित भूमि को लेकर लंबे समय से आपसी मतभेद चल रहे थे। एक पक्ष का कहना है कि यह जगह गोठान की है। उक्त स्थान पर कब्रिस्तान से संबंधित कार्य किए जाने की कोशिश के दौरान दूसरा पक्ष मौके पर पहुंच गया और आपत्ति दर्ज कराई। देखते ही देखते दोनों पक्षों में तीखी बहस शुरू हो गई, जिससे गांव में तनाव फैल गया।

वरिष्ठ अधिकारियों की मौजूदगी में हालात हुए काबू

​मामले की गंभीरता को देखते हुए चरगवां थाना पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची। स्थिति बिगड़ने की आशंका के चलते वरिष्ठ अधिकारी भी गांव पहुंचे और दोनों पक्षों से अलग-अलग बातचीत कर समझाइश दी। अधिकारियों ने ग्रामीणों को स्पष्ट किया कि विवादित जमीन से जुड़े दस्तावेजों की जांच की जाएगी और कानून के अनुसार ही निर्णय लिया जाएगा। प्रशासन ने फिलहाल विवादित स्थल पर किसी भी प्रकार की गतिविधि पर रोक लगा दी है और शांति व्यवस्था बनाए रखने के निर्देश दिए हैं। एहतियात के तौर पर गांव में पुलिस बल की तैनाती कर दी गई है ताकि किसी भी तरह की अप्रिय स्थिति उत्पन्न न हो। अधिकारियों ने दोनों पक्षों से संयम बरतने और अफवाहों पर ध्यान न देने की अपील की है। फिलहाल प्रशासनिक हस्तक्षेप से गांव में स्थिति नियंत्रण में है।

Post a Comment

Previous Post Next Post