छिंदवाड़ा। एमपी के छिंदवाड़ा में एक बार फिर राजनैतिक गलियारों में जिला अध्यक्ष शेषराव यादव के बयान से सनसनी फैल गई है। पाल समाज के एक कार्यक्रम के दौरान भाजपा जिला अध्यक्ष शेषराव यादव का विवादित बयान सामने आया है। जिसके बाद ब्राह्मण समाज सहित कई वर्गों में नाराजगी देखने को मिल रही है। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए शेषराव यादव ने कहा कि छोटे-छोटे समाज के लोग हमारे ऊपर आकर बैठ जाते हैं।
इसके बाद उन्होंने पंडित समाज पर टिप्पणी करते हुए कहा कि उनका काम पूजा-पाठ व ज्ञान देना है। लेकिन सत्ता हम ही चलाएंगे। यादव का यह बयान सांसद विवेक बंटी साहू की मौजूदगी में दिया गया जिससे मामला और ज्यादा संवेदनशील हो गया। अपने भाषण में यादव ने आगे कहा कि पंडित समाज पूजा भी करना चाहता है, ज्ञान भी देना चाहता है और सत्ता भी अपने हाथ में रखना चाहता है। इसी बयान को लेकर अब विरोध देखा जा रहा है। सार्वजनिक मंच से दिए गए इस बयान के बाद ब्राह्मण समाज सहित अन्य सामाजिक संगठनों में आक्रोश है। भाजपा जिलाध्यक्ष के बयान को लोगों ने समाज को बांटने वाला और अपमानजनक बताया है।
शेषराव यादव पहले भी दे चुके है विवाद बयान-
यह पहला मौका नहीं है जब भाजपा जिला अध्यक्ष शेषराव यादव अपने बयानों को लेकर विवादों में आए हों। इससे कुछ दिन पहले भी सार्वजनिक मंच से भैया में भैया नारे को लेकर दिए गए एक बयान के चलते उन्हें भोपाल में प्रदेश अध्यक्ष और प्रदेश महामंत्री द्वारा फटकार लगाई जा चुकी है।