कटंगी में दो पक्षों के बीच खूनी संघर्ष, कुल्हाड़ी और डंडे चले, 9 लोग घायल


जबलपुर
। कटंगी थाना अंतर्गत रामबाण बेलखाडू में पुराने विवाद को लेकर दो गुटों के बीच हिंसक झड़प हो गई। देखते ही देखते विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर कुल्हाड़ी, डंडे और धारदार हथियारों से हमला कर दिया। इस खूनी संघर्ष में कुल नौ लोग घायल हुए हैं। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को संभाला और घायलों को उपचार के लिए अस्पताल भिजवाया।

पुराने विवाद में घर में घुसकर किया हमला

​पुलिस रिपोर्ट के अनुसार, एक पक्ष की रश्मि प्रजापति ने आरोप लगाया कि कपिल पटेल, अमन पटेल और अन्य साथियों ने धारदार हथियारों के साथ उनके घर में घुसकर परिवार के सदस्यों पर हमला किया। हमले में जेठ-जेठानी और बेटी के साथ मारपीट की गई और जान से मारने की धमकी दी गई।

कुल्हाड़ी और डंडों से वार,काउंटर केस दर्ज

​वहीं दूसरे पक्ष के अमन पटेल ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि अरुण और वरुण नामक युवकों ने पुराने विवाद के चलते कुल्हाड़ी और डंडों से उन पर हमला किया। इस हमले में उनके पिता के सिर पर गंभीर चोट आई है। मामले की गंभीरता को देखते हुए कटंगी थाना पुलिस ने दोनों पक्षों की शिकायतों के आधार पर एक-दूसरे के खिलाफ काउंटर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Post a Comment

Previous Post Next Post