सतना। एमपी के सतना पुलिस ने सोशल मीडिया इंस्टाग्राम पर दोस्ती कर युवती को मंदिर चलने का कहकर युवक ने बुलाया और रेप किया। पुलिस ने मामले में अर्जुन सिंह नामक युवक को पन्ना से गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया। जहां से उसे न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया।
नागौद पुलिस के अनुसार सेमराखुर्द पवई जिला पन्ना निवासी अर्जनसिंह उम्र 23 वर्ष ने करीब तीन साल पहले सोशल मीडिया इंस्टाग्राम के जरिए सतना निवासी युवती से दोस्ती की। इसके बाद दोनों के बीच फोन पर बातचीत होने लगी और धीरे-धीरे नजदीकियां बढ़ीं। पिछले दिनों युवती अपने रिश्तेदार के घर आई थी और खैरुआ सरकार के मंदिर जाने की तैयारी कर रही थी। इसकी जानकारी उसने आरोपी को फोन पर दी। इसके बाद आरोपी बाइक से नागौद पहुंचा और युवती को मंदिर ले जाने के बहाने अपने साथ ले गया। आरोपी युवती को बल्ला धार पुल की ओर ले गया, जहां पर युवती को शादी करने का कहकर दुष्कर्म किया। इसके बाद जब युवती ने शादी के संबंध में चर्चा की तो अर्जुन ने शादी करने से इंकार करते हुए जान से मारने की धमकी देना शुरु कर दिया। अर्जुन सिंह द्वारा धोखा देकर शारीरिक संबंध बनाए जाने से व्यथित युवती ने परिजनों की मदद से नागौद थाना पहुंचकर पुलिस को घटनाक्रम की जानकारी दी। जिसपर पुलिस ने अर्जुन सिंह को पन्ना स्थित उसके घर से गिरफ्तार कर आज न्यायालय में पेश किया। जहां से उसे न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया है।
