कान्हा नेशनल पार्क में नदी की रेत में दबा मिला कंकाल, पुलिस बोली, महिला का हो सकता है, जबलपुर जांच के लिए भेजा

 

मंडला। एमपी के मंडला स्थित कान्हा नेशनल पार्क के जंगल में आज बरसाती नदी की रेत के नीचे दबा एक कंकाल मिला है। स्थानीय लोगों की सूचना पर खटिया थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई और रेत में दबे कंकाल को बाहर निकालकर शासकीय अस्पताल पहुंचाया। 

                                 पुलिस के अनुसार कान्हा नेशनल पार्क में एक बरसाती नदी है जिसमें बारिश के बाद पानी भरा रहता है। हालांकि वर्तमान में नदी का पानी उतर चुका था। जहां पर आज सुबह ग्रामीणों ने रेत के बीच में एक कंकाल का कुछ हिस्सा देखा तो स्तब्ध रह गए। कंकाल मिलने की खबर पाते ही और कई ग्रामीणजन पहुंच गए। जिनकी सूचना पर पहुंची पुलिस ने कंकाल को बाहर निकलवाकर देखा, पुलिस का कहना है कि प्रथम दृष्टया कंकाल किसी महिला का प्रतीत हो रहा है। पुलिस ने पंचनामा कार्रवाई के बाद कंकाल को पोस्टमार्टम और फॉरेंसिक जांच के लिए जबलपुर मेडिकल कॉलेज भेज दिया है। जहां पर जांच के बाद पता चल सके गा कि कंकाल किसका है। वहीं कुछ स्थानीय लोगों ने कंकाल को अपने परिजन का होने की आशंका जताई है। पुष्टि डीएनए जांच रिपोर्ट आने के बाद ही हो सकेगी। 


Post a Comment

Previous Post Next Post