आरोप है कि बिजली विभाग के कर्मचारी जबरन स्मार्ट मीटर लगाने का दबाव बना रहे थे। जिसका विरोध करने पर दोनों पक्षों के बीच कहासुनी बढ़ गई और हाथापाई हो गई। विवाद बढऩे पर दोनों पक्ष एक-दूसरे के खिलाफ शिकायत दर्ज कराने कोतवाली थाना पहुंचे। थाने में करीब एक घंटे तक गहमागहमी का माहौल बना रहा। दोनों पक्षों के समर्थन में बड़ी संख्या में लोग भी थाने पहुंच गए, जिससे स्थिति कुछ देर के लिए तनावपूर्ण हो गई थी। हालांकिए थाने में दोनों पक्षों के बीच बातचीत हुई। काफी देर तक चली चर्चा के बाद दोनों पक्षों ने आपसी सहमति से कोई भी शिकायत दर्ज न कराने का फैसला किया। इसके बाद वे समझौता कर थाने से लौट गए। पुलिस का कहना है कि लालीपुर निवासी नरेंद्र कोरी व बिजली विभाग के उपयंत्रियों के बीच स्मार्ट मीटर लगाने को लेकर विवाद हुआ था। जो हाथापाई तक पहुंच गया। दोनों पक्ष शिकायत दर्ज कराने थाने आए थे, लेकिन आपसी सहमति बनने के बाद उन्होंने किसी भी प्रकार की कानूनी कार्रवाई न चाहने की बात कही और वापस चले गए।