जबलपुर। शहर के विजय नगर थाना अंतर्गत सनातन चौक पर रविवार दोपहर एक हृदयविदारक सड़क हादसा हो गया। एक बेलगाम ट्रांजिट मिक्सर ने एक्टिवा सवार दो महिलाओं को अपनी चपेट में ले लिया। इस भीषण भिड़ंत में एक महिला की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई, जबकि दूसरी गंभीर रूप से घायल है।पुलिस के मुताबिक, यह हादसा दोपहर करीब 12 बजे हुआ। जीरो डिग्री की ओर से आ रहे तेज रफ्तार ट्रांजिट मिक्सर (MP20 HB 8558) और विपरीत दिशा से आ रही एक्सिस स्कूटी के बीच सीधी भिड़ंत हो गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि स्कूटी चला रही महिला उछलकर मिक्सर के पहिए के नीचे आ गई। मौके पर मौजूद राहगीरों ने तुरंत मदद की कोशिश की, लेकिन महिला ने घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया था।
मृतका की पहचान और वाहन जब्त,चालक फरार
हादसे का शिकार हुई महिला की पहचान सुषमा सतनामी, निवासी, कांचघर झंडा चौक, जबलपुर के रूप में हुई है। पुलिस को उनके पास से पंजाब नेशनल बैंक की एक पासबुक मिली है, जिसके आधार पर नाम की शिनाख्त की गई है। हालांकि, अन्य दस्तावेजों के जरिए औपचारिक पुष्टि की प्रक्रिया जारी है। पुलिस ने ट्रांजिट मिक्सर को जब्त कर लिया है। पुलिस नर हादसे के बाद चालक ट्रक छोड़कर मौके से भाग निकला, जिसकी तलाश के लिए सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। दूसरी महिला को तत्काल मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहाँ उनकी हालत नाजुक बताई जा रही है। विजय नगर पुलिस ने मृतका के परिजनों को सूचना दे दी है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। स्थानीय निवासियों में इस हादसे के बाद भारी आक्रोश है; लोगों का कहना है कि इस क्षेत्र में भारी वाहनों की अनियंत्रित गति अक्सर हादसों का कारण बनती है।

