जबलपुर : अवैध वेंडर्स पर जीआरपी ने की कार्रवाई, चार वेंडर्स पकड़े गए, कोर्ट ने जेल भेजा

 
जबलपुर.
पमरे के जबलपुर रेलवे स्टेशन परिसर में अवैध वेंडिंग पर अंकुश लगाने के लिए शासकीय रेल पुलिस (जीआरपी) द्वारा सख्त कार्रवाई की जा रही है। इसी कड़ी में, जीआरपी ने चार अवैध वेंडर्स के खिलाफ कार्रवाई की है।

जबलपुर जीआरपी थाना प्रभारी संजीवनी राजपूत ने बताया कि जीआरपी पुलिस अधीक्षक शिमाला प्रसाद के निर्देश पर आउटर स्टेशन क्षेत्र में एक चेकिंग अभियान चलाया गया। इस दौरान चार अवैध वेंडर्स को पकड़ा गया। ये वेंडर्स बाहर से खाद्य सामग्री लाकर स्टेशन परिसर, आउटर क्षेत्र और ट्रेनों में यात्रियों को बेच रहे थे। जीआरपी के अनुसार, इन वेंडर्स के खिलाफ पहले भी यात्रियों से दुर्व्यवहार और अवैध वेंडिंग की शिकायतें मिली थीं। यात्रियों की सुरक्षा और स्वच्छता सुनिश्चित करने के उद्देश्य से आरपीएफ ऐसे वेंडर्स के खिलाफ लगातार कार्रवाई कर रही है।

इन पर हुई कार्रवाई

- दिलीप कुमार कोरी पिता बिहारी लाल कोरी, निवासी पुल नंबर दो अन्ना मोहल्ला थाना कैंट जबलपुर। पवन ठाकुर पिता कैलाश सिंह, निवासी लाल मिट्टी शुक्ला होटल कांचघर जबलपुर। विपिन सिंह पिता महेश सिंह, निवासी पुल नंबर 2 अन्ना मोहल्ला कैंट जबलपुर। छोटेलाल बघेल पिता सामले बघेल, निवासी पॉल नंबर दो अन्ना मोहल्ला कैंट जबलपुर।

कोर्ट ने भेजा जेल

जबलपुर रेलवे स्टेशन परिसर में अवैध वेंडरों द्वारा वाद-विवाद और मारपीट कर शांति भंग करने की स्थिति उत्पन्न करने पर जीआरपी ने कार्रवाई की है। समझाइश देने के बावजूद न मानने पर चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर धारा 170 बीएनएसएस के तहत प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की गई। इसके बाद आरोपियों को एसडीएम कोर्ट रांझी में पेश किया गया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया।

Post a Comment

Previous Post Next Post