पुलिस अधिकारियों के अनुसार पाटन क्षेत्र निवासी डाक्टर महेन्द्र साहू कार से भेड़ाघाट के सहजपुर ब्रिज के नीचे से गुजर रहे थे। इस दौरान पीछा करते हुए आए बदमाशों ने कार को रोककर डाक्टर महेन्द्रसिंह को बाहर निकालकर चाकुओं से हमला कर दिया। डाक्टर पर हमला होते देख राह चलते लोगों में चीख पुकार मच गई, इस बीच हमलावर भाग गए। महेन्द्र सिंह को खून से लथपथ हालत में देख लोगों की भीड़ एकत्र हो गई, जिनकी सूचना पर पहुंची पुलिस ने खून से लथपथ महेन्द्र साहू को मेडिकल अस्पताल पहुंचाया। वहां पर भी डाक्टरों ने जांच के बाद मृत घोषित कर दिया। घटना के बाद इस रोड पर लोगों की भीड़ के कारण जाम के हालात निर्मित हो गए थे। दोनों ओर वाहनों की लाइन लगी रही। हालांकि भेड़ाघाट पुलिस अभी इस मामले में कुछ भी कहने से बच रही है।
Tags
jabalpur