नए साल के तीसरे दिन हत्या की वारदात, भेड़ाघाट क्षेत्र में डाक्टर की चाकू मारकर नृशंस हत्या,

 

जबलपुर। एमपी के जबलपुर में भेड़ाघाट स्थित सहजपुर ओवर ब्रिज के नीचे बदमाशों ने कार सवार डाक्टर महेन्द्रसिंह ठाकुर की चाकू मारकर हत्या कर दी। डाक्टर महेन्द्र साहू  को खून से लथपथ हालत में पड़े देख राह चलते लोग रुक गए, यहां तक कि आसपास के लोग पहुंच गए, जिन्होने पुलिस को खबर दी। 
                               पुलिस अधिकारियों के अनुसार पाटन क्षेत्र निवासी डाक्टर महेन्द्र साहू  कार से भेड़ाघाट के सहजपुर ब्रिज के नीचे से गुजर रहे थे। इस दौरान पीछा करते हुए आए बदमाशों ने कार को रोककर डाक्टर महेन्द्रसिंह को बाहर निकालकर चाकुओं से हमला कर दिया। डाक्टर पर हमला होते देख राह चलते लोगों में चीख पुकार मच गई, इस बीच हमलावर भाग गए। महेन्द्र सिंह को खून से लथपथ हालत में देख लोगों की भीड़ एकत्र हो गई, जिनकी सूचना पर पहुंची पुलिस ने खून से लथपथ महेन्द्र साहू को मेडिकल अस्पताल पहुंचाया। वहां पर भी डाक्टरों ने जांच के बाद मृत घोषित कर दिया। घटना के बाद इस रोड पर लोगों की भीड़ के कारण जाम के हालात निर्मित हो गए थे। दोनों ओर वाहनों की लाइन लगी रही। हालांकि भेड़ाघाट पुलिस अभी इस मामले में कुछ भी कहने से बच रही है। 

Post a Comment

Previous Post Next Post