पुलिस के अनुसार ग्राम करौंदी तेजगढ़ जिला दमोह निवासी वकील पिता मुन्ना सिंह लोधी उम्र 25 वर्ष बीती अपने घर से जबलपुर काम करने के लिए बाइक से निकला था। आज सुबह करीब 9 बजे नागबाबा व बगदरी के बीच झलौन-तेंदूखेड़ा मार्ग पर मृत अवस्था में मिला। राह चलते लोगों ने देखा तो पुलिस को खबर दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए शासकीय अस्पताल पहुंचाकर मर्ग कायम कर लिया। पुलिस का कहना घटनास्थल पर युवक की छतिग्रस्त बाइक जो तेज रफ्तार में होने के चलते सड़क किनारे लगे पेड़ से टकराकर सड़क किनारे खाई में मिली है। ऐसा प्रतीत हो रहा है कि बाइक की रफ्तार इतनी तेज थी कि बाइक के सामने से परखच्चे उड़ गए और बाइक सवार युवक की सिर और चेहरे में गंभीर चोटे लगने के चलते मौके पर ही मौत हो गई।