जंगली सूअरों के लिए बिछाया मौत का जाल खुद पर पड़ा भारी, हाईटेंशन लाइन की चपेट में आने से युवक के उड़े चीथड़े


जबलपुर
।  जबलपुर के बरगी थाना अंतर्गत ग्राम निगरी में बुधवार सुबह एक रूह कंपा देने वाला हादसा सामने आया है। यहाँ एक युवक जंगली सूअरों का शिकार करने के लिए बिजली का अवैध कनेक्शन जोड़ रहा था, तभी वह हाईटेंशन लाइन की चपेट में आ गया। करंट इतना जोरदार था कि धमाके के साथ युवक के शरीर के चीथड़े उड़ गए और उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।

​-खेत में बिछा रहा था मौत के तार

​मृतक की पहचान गांव के ही रहने वाले रामकुमार के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार, रामकुमार अपने खेत में फसलों को जंगली सूअरों से बचाने के लिए उन पर बिजली का करंट छोड़ने की योजना बना रहा था। बुधवार सुबह वह बिजली के तार को हाईटेंशन लाइन से जोड़ने की कोशिश कर रहा था, इसी दौरान उसका हाथ या तार हाईटेंशन लाइन से टच हो गया। प्रत्यक्षदर्शियों और ग्रामीणों के मुताबिक, संपर्क में आते ही एक जोरदार धमाका हुआ और रामकुमार बुरी तरह झुलस गया। करंट का झटका इतना शक्तिशाली था कि उसके पेट और शरीर के अगले हिस्से के चीथड़े उड़ गए। धमाके की आवाज सुनकर ग्रामीण जब तक मौके पर पहुंचे, रामकुमार दम तोड़ चुका था।

-​मामले की जांच शुरू

​घटना की सूचना मिलते ही एएसपी सूर्यकांत शर्मा और बरगी थाना पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव का पंचनामा कर उसे पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल कॉलेज भेज दिया है। जांच की जा रही है कि ​युवक कब से इस तरह के अवैध कनेक्शन कर रहा था,क्षेत्र में और कौन-कौन से लोग जंगली जानवरों के शिकार के लिए हाईटेंशन लाइन का गलत इस्तेमाल कर रहे हैं व इस मामले में बिजली विभाग की कोई लापरवाही तो नहीं है।

Post a Comment

Previous Post Next Post