एमपी पावर के खिलाड़ियों ने हॉकी और बैडमिंटन में गाड़े झंडे, उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए जबलपुर में हुए सम्मानित


जबलपुर
। मध्य प्रदेश की बिजली कंपनियों के मुख्यालय शक्ति भवन परिसर में 77वें गणतंत्र दिवस के गरिमामय अवसर पर एक विशेष सम्मान समारोह आयोजित किया गया। इस दौरान प्रदेश के ऊर्जा सचिव और एमपी पावर मैनेजमेंट कंपनी के प्रबंध संचालक विशेष गढ़पाले ने उन 20 खिलाड़ियों को प्रतीक चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया, जिन्होंने अखिल भारतीय विद्युत क्रीड़ा नियंत्रण मण्डल की खेल प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया था। इन खिलाड़ियों की मेहनत की बदौलत एमपी पावर की टीम ने हॉकी और बैडमिंटन स्पर्धाओं में कांस्य पदक हासिल कर प्रदेश का नाम रोशन किया है।

 हॉकी और महिला बैडमिंटन टीम के विजेता खिलाड़ी हुए सम्मानित

​सम्मानित होने वाले खिलाड़ियों में हॉकी टीम के 18 सदस्य और बैडमिंटन की दो महिला खिलाड़ी शामिल रहीं। हॉकी टीम ने जबलपुर में आयोजित 47वीं अखिल भारतीय विद्युत क्रीड़ा नियंत्रण मण्डल हॉकी प्रतियोगिता में तीसरा स्थान प्राप्त किया था। सम्मानित हॉकी खिलाड़ियों में एस. शकील आफरीदी, क्रिस्टोफर नरोन्हा, रिचर्ड जेम्स लाल, शोयब बक्शी, प्रिंस वस्तवार, धर्मेन्द्र खेर, अंबिका प्रसाद यादव, विनय चौरसिया, दिलशाद खान, प्रकाश काकड़े, मनोज पवार, प्रेम नारायण धुर्वे, अम्बिकेश प्रताप सिंह, महेश्वर नाथ यादव, संजय लाल बेगा, मैनेजर संजय केने और कोच संदेश यादव के नाम शामिल हैं। इसके साथ ही, हरियाणा में आयोजित 47वीं अखिल भारतीय बैडमिंटन प्रतियोगिता के महिला डबल्स में कांस्य पदक जीतने वाली खिलाड़ी रजनी धारणे और निकिता पट्टा को भी पुरस्कृत किया गया। इस कार्यक्रम में एमपी पावर मैनेजमेंट कंपनी के कार्यपालक निदेशक (मानव संसाधन व प्रशासन) राजीव गुप्ता, कार्यपालक निदेशक (स्टेट प्लानिंग सेल) एफके मेश्राम, मुख्य वित्तीय अधिकारी शिशिर तिवारी और मुख्य महाप्रबंधक (रेग्युलेटरी) अखिलेश अग्रवाल विशेष रूप से उपस्थित रहे।


Post a Comment

Previous Post Next Post