वर्ल्ड रामायण कांफ्रेंस में शिरकत करेंगे बिहार के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान


जबलपुर।
 संस्कारधानी में आयोजित हो रहे 'वर्ल्ड रामायण कांफ्रेंस' कार्यक्रम में सम्मिलित होने के लिए बिहार के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान आज शनिवार को जबलपुर पहुंच रहे हैं। उनका यह प्रवास धार्मिक और सांस्कृतिक दृष्टिकोण से अत्यंत महत्वपूर्ण माना जा रहा है।

मिनट-टू-मिनट कार्यक्रम:आज आएंगे,कल जाएंगे

निर्धारित प्रोटोकॉल के अनुसार, राज्यपाल श्री खान आज शनिवार, 3 जनवरी की शाम 5 बजे नई दिल्ली से एक निजी एयरलाइंस द्वारा डुमना एयरपोर्ट पहुंचेंगे। एयरपोर्ट पर प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा उनकी अगवानी की जाएगी, जिसके पश्चात वे सीधे सर्किट हाउस के लिए प्रस्थान करेंगे। शनिवार की रात्रि वे सर्किट हाउस में ही विश्राम करेंगे। अगले दिन, रविवार 4 जनवरी को सुबह 11 बजे राज्यपाल मानस भवन पहुंचेंगे। यहाँ वे 'वर्ल्ड रामायण कांफ्रेंस' के मुख्य अतिथि के रूप में दोपहर 12 बजे तक उपस्थित रहेंगे और अपने विचार साझा करेंगे। कार्यक्रम के बाद वे कुछ समय सर्किट हाउस में रुककर दोपहर 1 बजे डुमना एयरपोर्ट के लिए रवाना होंगे। अंततः, दोपहर 2 बजे की नियमित उड़ान से वे पुनः नई दिल्ली लौट जाएंगे। सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए पुलिस प्रशासन ने एयरपोर्ट से लेकर मानस भवन तक कड़े इंतजाम किए हैं।

Post a Comment

Previous Post Next Post