बताया गया है कि तनवीर पिता मोहम्मद नदीम मंसूरी उम्र 25 वर्ष निवासी विद्यासागर रेजिडेंसी अपने दो दोस्तों के साथ किआ सेल्टोस कार से सारना जाने निकला। जब वे हिंदुस्तान लीवर साबुन फैक्ट्री के सामने से गुजर रहे थे इस दौरान से सामने से आए ट्रक ने कार को टक्कर मार दी। टक्कर के बाद कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे बने यात्री प्रतीक्षालय में जा घुसी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार का अगला हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। दुर्घटना में गंभीर चोटें आने के कारण तनवीर मंसूरी की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि कार में सवार उसके दो अन्य दोस्त घायल हो गए। दोनों घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक कार की रफ्तार काफी तेज थी। हाईवे पर घुमावदार मोड़ और तेज गति के कारण चालक वाहन पर नियंत्रण नहीं रख सका, जिससे यह दर्दनाक हादसा हो गया।
Tags
chhindwada