ग्राहक से पहले पहुँच गई पुलिस, 20 किलो गांजे के साथ 4 गिरफ्तार,देखें वीडियो


लिंक रोड और दीनदयाल चौक पर घेराबंदी, नशे की बड़ी खेप बरामद

जबलपुर। जबलपुर पुलिस द्वारा नशे के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत क्राईम ब्रांच, मदनमहल और माढ़ोताल पुलिस ने संयुक्त कार्यवाही करते हुए गांजा तस्करी के दो अलग-अलग नेटवर्क को ध्वस्त किया है। पुलिस ने एक युवती सहित कुल 4 आरोपियों को रंगे हाथ दबोचकर उनके पास से 20 किलो 681 ग्राम गांजा बरामद किया है, जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत लगभग 10 लाख 34 हजार रुपये आंकी गई है। पुलिस ने आरोपियों से 2 मोबाइल भी जब्त किए हैं।

माढ़ोताल पुलिस: दीनदयाल चौक के पास दो तस्कर दबोचे


थाना प्रभारी वीरेन्द्र सिंह पवार के नेतृत्व में पुलिस टीम ने दीनदयाल चौक स्थित शंकर मंदिर के पास घेराबंदी कर अंकित रैकवार (19, हनुमानताल) और किशन मलिक (26, अधारताल) को पकड़ा। संदेह होने पर उनके बैग की तलाशी ली गई, जिसमें 8 पैकेटों में 8 किलो 43 ग्राम गांजा (कीमत 4 लाख रुपये) मिला। इस कार्यवाही में एसआई विजय पुष्पकार, एएसआई बेनीरराम, मुनीम मर्सकोले, राहुल सिंह, निखलेश, अनिल और क्राइम ब्रांच के नरेश पासी, राजेश पाण्डेय, रुस्तम अली, अखिलेश पाण्डेय, गोविंद राय, कपूर सिंह मरावी एवं नीरज उपाध्याय की मुख्य भूमिका रही।

मदनमहल पुलिस: युवती और साथी ट्रॉली बैग में छिपाकर ला रहे थे नशा

​थाना प्रभारी धीरज कुमार राज एवं क्राइम ब्रांच ने मुखबिर की सूचना पर लिंक रोड शराब दुकान के पास दबिश देकर अभिषेक सोनकर (23, गढ़ा/रांझी) और खुशी कौर (21, ग्वारीघाट) को गिरफ्तार किया। आरोपी नीले रंग के ट्रॉली बैग में गांजा छिपाकर ग्राहक का इंतजार कर रहे थे। बैग से 12 किलो 251 ग्राम गांजा (कीमत 6 लाख 12 हजार 500 रुपये) बरामद हुआ। टीम में एएसआई हल्के राम भलावी, निर्मल सनोडिया, साकेत तिवारी, अभिषेक, नीलम मिश्रा और क्राइम ब्रांच से नरेश पासी, राजेश पाण्डेय, रुस्तम अली, अखिलेश, गोविंद, नीलम तिवारी एवं साइबर सेल के कपूर सिंह व नीरज उपाध्याय शामिल थे।  पुलिस अब पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ कर रही है कि वे यह खेप कहाँ से लाए थे और शहर में किन-किन लोगों को सप्लाई करने वाले थे।

Post a Comment

Previous Post Next Post