लखनादौन। एमपी के लखनादौन स्थित धूमा में आज उस वक्त चीख पुकार मच गई जब घर के बाहर खेल रहे बाल हसन शाह पर आवारा कुत्ते ने हमला कर दिया। हमले ने कुत्ते ने बालक को कई जगह काटते हुए घसीट डाला। परिजनों सहित आसपास के लोगों ने किसी तरह हसन को बचाकर स्वास्थ्य केन्द्र पहुंचाया। जहां पर हालत को देखते हुए जबलपुर मेडिकल अस्पताल रेफर किया गया। मेडिकल में बच्चे की हालत नाजुक बनी हुई है।
पुलिस अधिकारियों के अनुसार ग्राम गरघटिया निवासी हसन पिता अरुण शाह उम्र 7 वर्ष आज सुबह के वक्त अपने घर के पास खेल रहा था, तभी एक आवारा कुत्ते ने उस पर हमला कर दिया। कुत्ते ने बच्चे को कई जगह काटा जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। बच्चे की चीख-पुकार सुनकर परिजन और आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और कुत्ते को भगाया। परिजनों ने बच्चे को तत्काल नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार किया। बच्चे की गंभीर हालत को देखते हुए उसे आगे के इलाज के लिए जबलपुर मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया। बच्चे का इलाज जारी है और वह डॉक्टरों की निगरानी में है। ग्रामीणों का कहना था कि क्षेत्र में आवारा कुत्तों की संख्या लगातार बढ़ रही है, जिससे बच्चों और राहगीरों को खतरा बना हुआ है। इस घटना के बाद ग्रामीणों में चिंता का माहौल है। उन्होंने प्रशासन से आवारा कुत्तों की समस्या पर जल्द ठोस कार्रवाई करने की मांग की हैए ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोका जा सके। ग्रामीणों ने ग्राम पंचायत और पशुपालन विभाग से क्षेत्र में अभियान चलाकर आवारा कुत्तों को पकडऩे और उनके उचित प्रबंधन की अपील की है। पुलिस मामले की जांच कर रही है और घायल बच्चे के स्वास्थ्य पर लगातार नजर रखी जा रही है।