नशे में धुत कार सवार ने मचाई तबाही, बिलहरी में बड़ा सड़क हादसा,देखें वीडियो



जबलपुर।
शहर के बिलहरी क्षेत्र में बीती रात रफ्तार और शराब के जानलेवा शौक ने एक बड़े हादसे को अंजाम दिया। यहाँ एक तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर फांदते हुए सीधे एक दुकान में जा घुसी। हादसे का लाइव वीडियो सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया है, जिसमें कार की भयावह रफ्तार साफ देखी जा सकती है। जानकारी के अनुसार, कार चला रहा युवक शराब के नशे में बुरी तरह धुत था। खाली सड़क पाकर वह वाहन को तेज गति से दौड़ा रहा था, तभी बिलहरी मुख्य मार्ग पर कार बेकाबू हो गई। दुकान का शटर और दीवार तोड़ती हुई कार अंदर जा घुसी, जिससे दुकान में रखा लाखों का सामान क्षतिग्रस्त हो गया। धमाके की आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और युवक को कार से बाहर निकाला।

​बढ़ते पब पर उठ रहे सवाल

स्थानीय नागरिकों ने इस घटना के बाद भारी नाराजगी जाहिर की है। लोगों का कहना है कि बिलहरी से लेकर गौर मार्ग तक खुले होटल, पब और अहाते इन हादसों की मुख्य वजह बन रहे हैं। देर रात तक पबों में शराबखोरी होती है, जिसके बाद नशे में धुत युवक सड़कों पर फर्राटा भरते हैं। पुलिस प्रशासन की ढिलाई के कारण इस क्षेत्र में ड्रिंक एंड ड्राइव के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। पुलिस ने आरोपी युवक को हिरासत में लेकर कार्रवाई शुरू कर दी है। सीसीटीवी फुटेज को साक्ष्य के तौर पर कब्जे में लिया गया है। इस घटना ने एक बार फिर शहर की नाइट पेट्रोलिंग और पबों पर नियंत्रण की दावों की पोल खोल दी है।

Post a Comment

Previous Post Next Post