खमरिया टीआई लाइन हाजिर, राजकुमार खटीक और जितेंद्र पाटकर को सौंपी नई जिम्मेदारी


जबलपुर।
शहर में कानून व्यवस्था को अधिक प्रभावी और सुदृढ़ बनाने के लिए पुलिस अधीक्षक संपत उपाध्याय ने प्रशासनिक स्तर पर बड़ी सर्जरी की है। अपराध नियंत्रण में कसावट लाने के उद्देश्य से एसपी ने हाल ही में कई थाना प्रभारियों के कार्यक्षेत्र में फेरबदल किया है।

किसको कहां भेजा गया

ताजा आदेश के अनुसार, खमरिया थाना प्रभारी सरोजनी टोप्पो को हटाकर लाइन अटैच कर दिया गया है। उनके स्थान पर बेलबाग थाने की कमान संभाल रहे निरीक्षक राजकुमार खटीक को खमरिया थाने की नई जिम्मेदारी सौंपी गई है। वहीं, पुलिस लाइन में पदस्थ निरीक्षक जितेंद्र पाटकर को अब बेलबाग थाने का नया प्रभारी नियुक्त किया गया है। खमरिया और बेलबाग जैसे क्षेत्रों को पुलिस रिकॉर्ड में संवेदनशील माना जाता है। यहाँ बढ़ते अपराधों पर लगाम लगाने और त्वरित पुलिस कार्रवाई सुनिश्चित करने के लिए यह फेरबदल किया गया है। एसपी संपत उपाध्याय ने स्पष्ट संकेत दिए हैं कि कार्यप्रणाली में किसी भी प्रकार की लापरवाही या अपराध नियंत्रण में ढिलाई बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

Post a Comment

Previous Post Next Post