पाण्डुताल मैदान पर मचेगा धमाल: पहली बार मैदान में उतरेंगी बिजली विभाग की महिला क्रिकेटर


विद्युत महिला क्रिकेट टीम का होगा चयन, ऑल इंडिया टूर्नामेंट के लिए भिड़ेंगी टीमें

जबलपुर। मध्यप्रदेश पावर मैनेजमेंट कंपनी की केन्द्रीय क्रीड़ा एवं कला परिषद के तत्वावधान में खेल जगत में एक नया अध्याय जुड़ने जा रहा है। शहर के रामपुर स्थित पाण्डुताल मैदान में आगामी 29 से 30 जनवरी तक अंतरक्षेत्रीय विद्युत महिला क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। यह पहला अवसर है जब विद्युत विभाग के अंतर्गत महिलाओं के लिए इस तरह की क्रिकेट स्पर्धा आयोजित की जा रही है। इस प्रतियोगिता का मुख्य उद्देश्य मध्यप्रदेश पावर महिला क्रिकेट टीम का चयन करना है। चयनित टीम आगामी समय में होने वाली अखिल भारतीय विद्युत क्रीड़ा नियंत्रण मण्डल महिला क्रिकेट प्रतियोगिता में प्रदेश का प्रतिनिधित्व करेगी। माना जा रहा है कि इस राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता का आयोजन गुजरात में किया जाएगा।

लीग कम नॉक आउट बेस्ड है टूर्नामेंट

​राज्य के संपूर्ण विद्युत क्षेत्र में इस ऐतिहासिक आयोजन को लेकर महिला खिलाड़ियों के बीच जबरदस्त उत्साह देखा जा रहा है। प्रतियोगिता में मुख्य रूप से जिन क्षेत्रों की टीमों के शामिल होने की संभावना है,उनमें ​केन्द्रीय कार्यालय, जबलपुर,​जबलपुर क्षेत्र (रीजन),​भोपाल क्षेत्र​इंदौर क्षेत्र व ​विभिन्न पावर हाउस की टीमों के नाम हैं।मैचों का आयोजन लीग कम नॉक आउट आधार पर किया जाएगा, जिससे हर टीम को अपनी प्रतिभा दिखाने का पर्याप्त अवसर मिले। खेल के रोमांच को बढ़ाने के लिए प्रत्येक मैच 12-12 ओवर का निर्धारित किया गया है।

 केन्द्रीय कार्यालय ने किया  टीम की ऐलान

​प्रतियोगिता की मेजबानी कर रहे केन्द्रीय कार्यालय जबलपुर ने अपनी 15 सदस्यीय टीम के नामों का ऐलान कर दिया है। घोषित टीम इस प्रकार है, रजनी धारने, रवीना पाली, संजीता सिंह, कीमती रखिया, मनीषा झारिया, नीता पटेल, अनुपमा तिवारी, स्मिता टोपो, श्रेया शांडिल्य, नूरजहाँ खान, सुशीला भंवर, अर्शी खान, स्मिता नवेरिया, मीना उइके और कल्पना धुर्वे। टीम की कमान और प्रबंधन की जिम्मेदारी मनीषा झारिया को बतौर मैनेजर सौंपी गई है। खिलाड़ियों के कौशल को निखारने के लिए प्रशिक्षण की जिम्मेदारी वरिष्ठ खिलाड़ी और पूर्व स्टेट लेवल अंपायर सुबोध धांडे निभा रहे हैं। उनके मार्गदर्शन में टीम पाण्डुताल मैदान पर कड़ा अभ्यास कर रही है।

Post a Comment

Previous Post Next Post