सतना। एमपी के सतना स्थित रीवा रोड पर देर रात मोटर साइकल सवार युवक अनिकेत गौतम के साथ बदमाशों ने चाकू, राड से हमला किया। इसके बाद फायरिंग करते हुए भाग निकले। गोलियां चलने की आवाज से क्षेत्र में हड़कम्प मच गया। घायल अनिकेत को उपचार के लिए शासकीय अस्पताल पहुंचाया गया। जहां पर हालत गंभीर बनी हुई है।
पुलिस अधिकारियों के अनुसार जैतवारा निवासी अनिकेत गौतम उम्र 30 वर्ष वर्तमान में मारुति नगर में रहते हैं। अनिकेत रात 12 बजे के लगभग मोटर साइकल से घर जाने के लिए निकले। अभिनंदन रेस्टोरेंट के पास एक फोन कॉल आने पर वे रुककर बात करने लगे। इस दौरान तीन बाइकों पर सवार आधा दर्जन से अधिक बदमाश वहां पहुंचे और गाली गलौज करने लगे, अनिकेत द्वारा विरोध करने पर रॉड, लाठी व चाकू से अनिकेत पर हमला कर दिया। हमले के बाद आरोपी फायरिंग करते हुए भाग निकले। गोलियां चलने की आवाज सुनकर हड़कम्प मच गया। लोगों ने घायल अनिकेत को आटो से अस्पताल पहुंचाकर पुलिस को खबर दी। अस्पताल में डाक्टरों ने अनिकेत की हालत को देखते हुए भरती कर लिया। खबर मिलते ही पुलिस अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए, जिन्होने पूछताछ के बाद हमलावरों की सरगर्मी से तलाश शुरु कर दी है। वहीं पुलिस घटनास्थल के आसपास की दुकानों और घरों में लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाल रही है ताकि आरोपियों की पहचान की जा सके।