जबलपुर। कटनी से जबलपुर की ओर आ रही एक तेज रफ्तार बोलेरो के अनियंत्रित होकर पलटने से एक बड़ा सड़क हादसा हो गया। इस दुर्घटना में वाहन चालक की मौके पर ही मौत हो गई। यह घटना पनागर थाना क्षेत्र के अंतर्गत राजबाड़ा ढाबा के पास घटित हुई, जिससे पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार, मृतक की पहचान रवि शंकर विश्वकर्मा (36 वर्ष) के रूप में हुई है, जो करमेता का निवासी था। बताया जा रहा है कि रवि अपने निजी कार्य से कटनी से वापस जबलपुर लौट रहा था। चश्मदीदों के मुताबिक, बोलेरो की रफ्तार काफी तेज थी, जिसके कारण अचानक संतुलन बिगड़ गया और वाहन सड़क किनारे जाकर पलट गया।
चालक गाड़ी में फंस गया था
हादसा इतना भीषण था कि चालक वाहन के मलबे में बुरी तरह फंस गया था। राहगीरों की सूचना पर पहुंची पनागर थाना पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से कड़ी मशक्कत के बाद उसे बाहर निकाला, लेकिन तब तक उसकी सांसें थम चुकी थीं। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू कर दी है। दुर्घटना के बाद सड़क पर कुछ समय के लिए यातायात बाधित रहा, जिसे क्रेन की मदद से क्षतिग्रस्त वाहन को हटाकर बहाल किया गया। प्राथमिक जांच में दुर्घटना का मुख्य कारण तेज रफ्तार माना जा रहा है।
