महापौर व निगमायुक्त ने पांच रंगों की पतंग उड़ाकर दिया स्वच्छता का संदेश, संस्कारधानी को नंबर-1 बनाने की अपील
जबलपुर। मकर संक्रांति के अवसर पर संस्कारधानी जबलपुर में स्वच्छता को लेकर एक अनोखा अभियान चलाया गया। शहर के भंवरताल गार्डन में महापौर जगत बहादुर सिंह 'अन्नू' और नगर निगम अध्यक्ष रिंकू विज व निगमायुक्त राम प्रकाश अहिरवार ने अधिकारियों के साथ मिलकर पतंगबाजी की। इस दौरान महापौर ने पांच अलग-अलग रंगों की पतंगें उड़ाकर नागरिकों को कचरा पृथक्करण का संदेश दिया। महापौर ने कहा कि जिस प्रकार हम उत्सव के रंगों का आनंद लेते हैं, उसी प्रकार हमें स्वच्छता के 'पांच रंगों' को भी समझना होगा। उन्होंने आम जनता से अपील की कि वे अपने घरों और प्रतिष्ठानों से निकलने वाले कचरे को अलग-अलग डस्टबिन में डालें। उन्होंने गीले और सूखे कचरे के साथ-साथ ई-वेस्ट और अन्य हानिकारक कचरे के लिए निर्धारित रंगों के डब्बों का उपयोग करने पर जोर दिया।कार्यक्रम के दौरान महापौर और निगम अध्यक्ष ने उपस्थित नागरिकों को संस्कारधानी को स्वच्छता सर्वेक्षण में देश में नंबर-1 बनाने का संकल्प दिलाया। उन्होंने कहा कि नगर निगम की टीम लगातार काम कर रही है, लेकिन शहर को शीर्ष पर पहुँचाने के लिए आम लोगों की भागीदारी अनिवार्य है। इस मौके पर नगर निगम के वरिष्ठ अधिकारी और बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिक मौजूद रहे।
