जबलपुर में कल जुटेगा बिजली कर्मियों का हुजूम, क्षेत्रीय सम्मेलन में गूंजेंगी कर्मचारियों की मांगें


मध्यप्रदेश विद्युत कर्मचारी संघ फेडरेशन का सम्मेलन, सुनी जाएंगी सबकी मुश्किलें

जबलपुर। मध्यप्रदेश विद्युत कर्मचारी संघ फेडरेशन के तत्वावधान में शनिवार, 17 जनवरी को जबलपुर में एक विशाल क्षेत्रीय सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है। इस सम्मेलन का मुख्य उद्देश्य विद्युत विभाग के विभिन्न श्रेणियों के कर्मचारियों और पेंशनर्स की लंबित समस्याओं पर विस्तृत चर्चा करना और आगामी संघर्ष की रणनीति तैयार करना है। फेडरेशन के पदाधिकारियों ने इस आयोजन को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं और इसे लेकर बिजली कर्मियों में खासा उत्साह देखा जा रहा है। ​फेडरेशन के प्रमुख पदाधिकारी दिनेश दुबे, अनूप वर्मा और उमाशंकर दुबे ने संयुक्त रूप से जानकारी देते हुए बताया कि यह सम्मेलन बिजली विभाग के हर वर्ग को एक मंच पर लाने का प्रयास है। कार्यक्रम में न केवल नियमित कर्मचारियों की मांगों पर विचार होगा, बल्कि विभाग की रीढ़ माने जाने वाले संविदा और आउटसोर्स कर्मचारियों के हितों की भी पुरजोर वकालत की जाएगी।

संविदा और आउटसोर्स कर्मियों के भविष्य पर होगी चर्चा

​सम्मेलन की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए मोहित पटेल, योगेश पटेल और मनोज पाठक सहित अन्य सहयोगियों ने बताया कि वर्तमान में संविदा और आउटसोर्स कर्मचारी कई विसंगतियों से जूझ रहे हैं। फेडरेशन द्वारा इन कर्मचारियों के नियमितीकरण और कार्यस्थल पर सुरक्षा जैसे विषयों पर अब तक की गई कार्यवाही की समीक्षा की जाएगी। साथ ही, कंपनी कैडर के कर्मियों की पदोन्नति और वेतन विसंगतियों जैसे गंभीर मुद्दों को भी एजेंडे में शामिल किया गया है।

पेंशनर्स की समस्याओं और भविष्य की रणनीति पर मंथन

​फेडरेशन के वरिष्ठ सदस्यों ने स्पष्ट किया कि यह सम्मेलन केवल कार्यरत कर्मचारियों तक सीमित नहीं है। इसमें सम्माननीय पेंशनर्स की समस्याओं, जैसे समय पर पेंशन भुगतान और चिकित्सा सुविधाओं पर भी विस्तृत चर्चा होगी। राकेश डी.पी. पाठक, सुनील कुरेले और आर.एस. परिहार सहित संगठन के दर्जनों पदाधिकारियों ने अपील की है कि सभी बिजली कर्मचारी और पेंशनभोगी अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर अपने सुझाव साझा करें। इस क्षेत्रीय सम्मेलन के माध्यम से फेडरेशन अपनी भविष्य की कार्ययोजना की रूपरेखा भी प्रस्तुत करेगा, ताकि शासन और प्रशासन तक कर्मचारियों की एकजुटता का संदेश प्रभावी ढंग से पहुँचाया जा सके। आयोजन को सफल बनाने के लिए सतीश गुप्ता, दिनेश कुमार गोस्वामी और सतेन्द्र सुहाने सहित पूरी टीम सक्रियता से जुटी हुई है।

Post a Comment

Previous Post Next Post