जबलपुर। शहर के दमोह नाका स्थित मुन्ना होटल के पास उस वक्त अफरा-तफरी मच गई, जब एक सांड अचानक खुले पड़े गहरे चैंबर में जा गिरा। सांड के गिरते ही वहां लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई। स्थानीय नागरिकों ने बिना देरी किए इसकी सूचना नगर निगम को दी। खबर मिलते ही नगर निगम की रेस्क्यू टीम मौके पर पहुँची। टीम के सदस्यों ने स्थानीय लोगों की मदद से काफी देर तक चले कठिन रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद सांड को सुरक्षित बाहर निकाल लिया। गनीमत रही कि समय रहते टीम पहुँच गई, वरना सांड की जान को गंभीर खतरा हो सकता था।
स्थानीय लोगों ने जताई नाराजगी, खुले नालों को ढंकने की मांग
इस घटना के बाद क्षेत्र के निवासियों में नगर निगम के प्रति काफी आक्रोश देखा गया। स्थानीय लोगों का कहना है कि शहर में कई स्थानों पर नाले और चैंबर बिना ढक्कन के खुले पड़े हैं, जो आए दिन हादसों को दावत दे रहे हैं। निवासियों ने प्रशासन से मांग की है कि किसी बड़ी अनहोनी से पहले शहर के सभी खुले चैंबरों और नालों को तत्काल ढंका जाए।
