जबलपुर। शहर के रामपुर इलाके में रफ्तार और नशे के जानलेवा तालमेल ने एक बड़ी दुर्घटना को अंजाम दिया है। गुप्तेश्वर मोड़ पर हुई इस भीषण सड़क दुर्घटना का एक सीसीटीवी फुटेज सामने आया है, जिसे देखकर किसी की भी रूह कांप जाए।वायरल वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि एक तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर सड़क पर काल बनकर दौड़ रही है। गुप्तेश्वर मोड़ के पास इस कार ने एक मोटरसाइकिल सवार को जोरदार टक्कर मारी। टक्कर इतनी भीषण थी कि बाइक सवार दूर जा गिरा, वहीं कार चालक नियंत्रण खो बैठा और कार सड़क पर ही कई बार पलट गई।
नशे में धुत था कार चालक
इस हादसे में घायल हुए मोटरसाइकिल सवार की पहचान चंद्रशेखर के रूप में हुई है। चंद्रशेखर की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस द्वारा की गई शुरुआती जांच में चौंकाने वाले खुलासे हुए हैं। मेडिकल और शुरुआती जांच में यह बात सामने आई है कि कार चालक शराब के नशे में धुत था। पुलिस ने लापरवाही से वाहन चलाने के साथ-साथ ड्रिंक एंड ड्राइव (शराब पीकर गाड़ी चलाना) की धाराओं के तहत भी केस दर्ज किया है। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस वाहन के रजिस्ट्रेशन नंबर के जरिए मालिक और चालक की सरगर्मी से तलाश कर रही है।
इलाके में दहशत का माहौल
इस दिल दहला देने वाले हादसे के बाद स्थानीय लोगों में भारी आक्रोश है। प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि कार की रफ्तार इतनी अधिक थी कि किसी को संभलने का मौका ही नहीं मिला। फिलहाल पुलिस सीसीटीवी फुटेज को मुख्य साक्ष्य मानकर आगे की वैधानिक कार्रवाई कर रही है।
