गांव में तेंदुए ने मचाया कोहराम, 6 ग्रामीणों पर किया हमला, मची चीख-पुकार, भगदड़

 

झाबुआ। एमपी के झाबुआ स्थित ग्राम मोरझिरी में आज उस वक्त चीख पुकार व भगदड़ मच गई। जब खेत में छिपा तेंदुआ बाहर आ गया और ग्रामीणों पर हमला करना श्ुारु कर दिया। हमले में 6 ग्रामीणों के शरीर पर गंभीर चोटें आई, शोर सुनकर आसपास के लोग आ गए, जिन्होने तेंदुआ को खदेड़ दिया। 

                                  बताया गया है कि ग्राम मोरझिरी में आज सुबह के वक्त ग्रामीण जन अपने अपने खेत में काम कर रहे थे। इस दौरान पास की झाडिय़ों में छिपा बैठा तेंदुआ निकलकर आया और ग्रामीणों पर हमला कर दिया। अचानक तेंदुए के हमले से ग्रामीणों में चीख पुकार मच गई। शोर सुनकर लोग घरों से बाहर निकल आए, भीड़ को देख तेंदुआ भाग निकला। हमले में ड्यूटी पर तैनात वनपाल कमसु डामोर गंभीर रूप से घायल हुए हैं। उनके अलावा ग्रामीण भाव जी, खोम सिंह, कुलदीप, अखिलेश व मुकेश भी घायल हैं। घटना की खबर मिलते ही वन विभाग के अधिकारी भी पहुंच गए, जिन्होने मदद करते हुए घायलों को अस्पताल पहुंंचाया है। अब तेंदुए की लोकेशन का पता लगाने के लिए ड्रोन कैमरे की मदद ली जा रही है। वन विभाग ने मौके पर पिंजरा भी लगाया है। प्रशासन ने सुरक्षा के लिहाज से आसपास का इलाका खाली करा दिया है। वन विभाग की टीम तेंदुए की हर गतिविधि पर नजर रख रही है। अधिकारियों ने ग्रामीणों से अपील की है कि वे खेत के पास न जाएं और भीड़ जमा न करें। शोर-शराबे से तेंदुआ और आक्रामक हो सकता है, इसलिए रेस्क्यू टीम को अपना काम करने दें।


Post a Comment

Previous Post Next Post