जबलपुर. पश्चिम मध्य रेलवे के जबलपुर रेल मंडल द्वारा यात्री गाडिय़ों में संचालित सघन टिकट जांच अभियान के उत्कृष्ट परिणाम सामने आए हैं। चालू वित्तीय वर्ष 2025-26 के 09 महीनों (1 अप्रैल 2025 से 31 दिसंबर 2025) के दौरान वाणिज्य विभाग की टीम ने अभूतपूर्व सफलता प्राप्त करते हुए कुल 6 लाख 62 हजार से अधिक अनियमित/बिना टिकट यात्रियों को पकड़ा, जिनसे कुल 48.93 करोड़ रुपये का राजस्व रेलवे को प्राप्त हुआ।मंडल रेल प्रबंधक श्री कमल कुमार तलरेजा के प्रभावी मार्गदर्शन तथा वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक डॉ. मधुर वर्मा के नेतृत्व में टिकट चेकिंग स्टाफ एवं वाणिज्य विभाग की टीम द्वारा मंडल के विभिन्न स्टेशनों एवं यात्री गाडिय़ों में निरंतर और लक्षित जाँच अभियान चलाए गए। इन अभियानों में यात्री सुरक्षा, राजस्व संरक्षण तथा अनियमित यात्रा पर प्रभावी नियंत्रण को सर्वोच्च प्राथमिकता दी गई।
मुख्य उपलब्धियाँ (1 अप्रैल 2025 से 31 दिसंबर 2025 तक)
1. बिना टिकट यात्रा
पकड़े गए मामले : 3 लाख 8 हजार से अधिक
प्राप्त राजस्व 27 करोड़ रुपये से अधिक
2. अनुचित टिकट / निम्न श्रेणी टिकट पर उच्च श्रेणी में यात्रा
पकड़े गए मामले : 3 लाख 47 हजार से अधिक
प्राप्त राजस्व : 21.43 करोड़ रुपये
3. बिना बुक कराए अतिरिक्त सामान (ओवरलोडेड लगेज)
पकड़े गए मामले : 7,000 से अधिक
प्राप्त राजस्व : 12 लाख 75 हजार रुपये से अधिक
केवल दिसंबर माह 2025 के परिणाम
दिसंबर माह में ही टिकट जाँच दल द्वारा 85 हजार से अधिक मामलों में कार्रवाई की गई, जिससे रेलवे को 6 करोड़ 79 लाख रुपये का राजस्व प्राप्त हुआ। वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक डॉ. मधुर वर्मा ने स्पष्ट किया है कि भविष्य में भी मंडल में टिकट जांच हेतु विशेष अभियान नियमित रूप से जारी रहेंगे और अनियमित यात्रा पर शून्य सहनशीलता की नीति अपनाई जाएगी।

