रायपुर. छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार जिले के भाटापारा ग्रामीण थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम बकुलाही स्थित रियल इस्पात स्टील प्लांट में गुरुवार, 22 जनवरी की सुबह बड़ा औद्योगिक हादसा हो गया। प्लांट परिसर में स्थित कोयला भट्टे में हुए जोरदार विस्फोट में छह मजदूरों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। वहीं कई अन्य मजदूर गंभीर रूप से झुलस गए हैं। मृतकों की संख्या बढऩे की आशंका जताई जा रही है, हालांकि अभी तक किसी तरह की आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।
बताया जाता है कि कोयला भट्टे के आसपास मजदूर सफाई कार्य में लगे हुए थे। इसी दौरान अचानक भट्टे में विस्फोट हो गया। विस्फोट के बाद गर्म कोयले की चपेट में आने से मजदूर बुरी तरह झुलस गए। गंभीर रूप से घायल छह मजदूरों ने घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया।
हादसे में घायल मजदूरों को तुरंत नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, जहां उनका इलाज जारी है। डॉक्टरों के अनुसार कई घायलों की हालत गंभीर बनी हुई है।घटना की सूचना मिलते ही आपदा प्रतिक्रिया दल मौके पर पहुंच गया और राहत एवं बचाव कार्य शुरू किया गया। घायल मजदूरों को सुरक्षित बाहर निकालकर अस्पताल पहुंचाया गया।
