एमपी कैबिनेट ने व्यापार मेले में नई गाडिय़ों पर 50% छूट, शिक्षकों-सहायक शिक्षकों को समयमान वेतनमान को दी मंजूरी

भोपाल. मध्यप्रदेश की कैबिनेट बैठक मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की अध्यक्षता में मंगलवार, 13 जनवरी को मंत्रालय में हुई। बैठक में कई अहम फैसलों पर मुहर लगी। कैबिनेट में परिवहन विभाग के प्रस्ताव पर ग्वालियर व्यापार मेला 2026 और उज्जैन विक्रमोत्सव व्यापार मेला 2026 में नई गाडिय़ां खरीदने पर परिवहन टैक्स में 50 प्रतिशत छूट दिए जाने पर चर्चा हुई और बाद में सर्वसम्मति से इस प्रस्ताव को मंजूरी दी गई।

19 दिन बाद छूट के प्रस्ताव को मंजूरी

ग्वालियर व्यापर मेला 25 दिसंबर से शुरू हो हुआ है। शुरुआत में ही मेले में नई गाडिय़ां खरीदने पर परिवहन टैक्स में 50 प्रतिशत छूट देने का प्रस्ताव सरकार के पास भेज दिया गया था। जिस पर आज यानी 13 जनवरी की कैबिनेट मीटिंग में मंजूरी दी गई है। करीब 19 दिन बाद प्रस्ताव को हरी झंडी मिली है।

टैबलेट लेकर पहुंचे सीएम व अन्य  मंत्री

मोहन सरकार की यह पहली हाईटेक कैबिनेट बैठक हुई। जिसमें मुख्यमंत्री और मंत्री फाइलों के बजाय टैबलेट लेकर पहुंचे। सभी ने अपने प्रस्ताव टैबलेट पर देखकर ही रखे और मुख्यमंत्री ने भी टैबलेट में देखकर उन प्रस्तावों पर चर्चा की। 

विजित हो कि गत 6 जनवरी को हुई कैबिनेट की बैठक में मुख्यमंत्री मोहन यादव की पहल पर प्रदेश में ई-कैबिनेट की प्रक्रिया शुरू करने के लिए मंत्रियों को टैबलेट दिए गए थे और कैबिनेट के सामने ई-टैबलेट एप्लिकेशन का प्रजेंटेशन हुआ था। सीएम ने बताया कि यह पहल प्रदेश में ई-गवर्नेंस को बढ़ावा देने के लिए की जा रही है। इससे पेपरलेस कार्य प्रक्रिया अपनाने, समय की बचत और पारदर्शिता सुनिश्चित करने में मदद मिलेगी।

सिंचाई परियोजनाओं की स्वीकृति

राजगढ़ जिले की सारंगपुर तहसील की मोहनपुरा विस्तारिकरण सिंचाई परियोजना 396.21 करोड़ की प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान की गई। खटनार तहसील के 26 गांवों की 11 हजार 40 हेक्टयर में सिंचाई होगी। इससे 10 हजार से ज्यादा गांवों के किसान लाभांवित होंगे। इसी प्रकार रायसेन जिले की सुल्तानपुर सिंचाई परियोजना के लिए 115.99 करोड़ की प्रशासकीय स्वीकृति हुई। 20 गांवों के 5700 हेक्टयर क्षेत्र में सिंचाई होगी।

स्पेस टेक नीति पर कैबिनेट की मुहर

स्पेस टेक नीति 2026 के जरिए राज्य सरकार का उद्देश्य स्पेस टेक्नोलॉजी, सैटेलाइट डेटा, ड्रोन, जियो-स्पेशियल एप्लीकेशन और स्टार्टअप्स को बढ़ावा और प्रोत्साहन देना है। इससे रिसर्च, इनोवेशन और निजी निवेश को आकर्षित करने के साथ-साथ युवाओं के लिए रोजगार के नए अवसर सृजित करना है।

सोलर एनर्जी के इन प्रोजेक्ट्स को मंजूरी

कैबिनेट बैठक में जिन तीन परियोजनाओं को मंजूरी दी गई। इन प्रोजेक्ट्स के द्वारा राज्य में नवीकरणीय ऊर्जा उत्पादन को स्थायित्व देने और पीक डिमांड के समय निर्बाध बिजली आपूर्ति सुनिश्चित करने का लक्ष्य रखा गया है। ये प्रोजेक्ट इस प्रकार हैं।

- सोलर सह 4 घंटे की 300 मेगावाट विद्युत प्रदाय स्टोरेज परियोजना

- सोलर सह 6 घंटे की 300 मेगावाट विद्युत प्रदाय स्टोरेज परियोजना

- 24 घंटे 200 मेगावाट सोलर सह स्टोरेज परियोजना

शिक्षकों को बड़ी राहत, चतुर्थ क्रमोन्नत वेतनमान योजना मंजूर

शैक्षणिक संवर्ग के शिक्षकों के लिए चतुर्थ क्रमोन्नत वेतन मान योजना लागू करने की मंजूरी दी गई। इसमें सहायक शिक्षक, उच्च श्रेणी शिक्षक तथा नए शैक्षणिक संवर्ग के शिक्षक शामिल होंगे। इस पर 322.34 करोड़ का अनुमानित व्यय आएगा। यह शिक्षकों के लिए राहतभरा निर्णय है।

200 और नये सांदीपनि विद्यालय खुलेंगे

स्कूल शिक्षा विभाग के प्रस्ताव पर सांदीपनि विद्यालय योजना के दूसरे चरण के लिए 200 नए सांदीपनी विद्यालय शुरू करने को मंजूरी। इसमें करीब 3660 करोड़ रुपए खर्च होंगे। प्रथम चरण में 275 विद्यालयों की स्वीकृति मिली थी। हर स्कूल की स्थापना पर 17-18 करोड़ रुपए खर्च होंगे

Post a Comment

Previous Post Next Post