नये साल की सौगात: पूर्व क्षेत्र विद्युत कंपनी के 48 अधिकारी-कर्मचारियों के वेतनमान में वृद्धि


जबलपुर। 
मध्य प्रदेश पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी ने नए साल के अवसर पर अपने कर्मचारियों को बड़ी सौगात दी है। मुख्य महाप्रबंधक (मानव संसाधन एवं प्रशासन) कार्यालय द्वारा जारी आदेश के अनुसार, कंपनी के 48 कार्मिकों के लिए तृतीय समयमान एवं उच्च वेतनमान के आदेश जारी किए गए हैं। इस निर्णय से कंपनी के विभिन्न संवर्गों के अधिकारियों और कर्मचारियों में हर्ष का माहौल है।

विभिन्न पदों पर मिला लाभ

 वेतनमान का लाभ पाने वालों में अधीक्षण अभियंता, कार्यपालन अभियंता, सहायक अभियंता, कनिष्‍ठ अभियंता, प्रबंधक, कार्यालय सहायक, शीघ्रलेखक, परीक्षण सहायक, सुरक्षा निरीक्षक और वाहन चालक जैसे पद शामिल हैं।

अधीक्षण अभियंता: शीबू सेमुअल एवं श्रीराम पाण्‍डेय (सेवानिवृत्त) को 30 वर्षीय तृतीय विकल्प नियम के तहत अतिरिक्त मुख्य अभियंता का समयमान वेतनमान दिया गया।
कार्यपालन अभियंता: हितेश शर्मा एवं राजीव चतुर्वेदी को 18 वर्षीय द्वितीय विकल्प नियम के तहत अधीक्षण अभियंता का उच्च वेतनमान मिला।
कनिष्ठ अभियंता: शैलेन्‍द्र कनोजिया, सलीम खान और राम किशोर गुप्‍ता को 30 वर्षीय नियम के तहत लाभ दिया गया। वहीं, मुकेश चौरे, पुष्पेंद्र यादव और रामजी गुप्ता सहित अन्य को 9 वर्षीय प्रथम विकल्प का लाभ मिला।
अन्य वर्ग: राकेश सिंह (प्रबंधक), चंद्रकांत लखेरा और राजेश दुबे सहित कुल 14 परीक्षण सहायकों और 7 कार्यालय सहायकों को 35 वर्षीय चतुर्थ विकल्प नियम के तहत समयमान वेतनमान का लाभ दिया गया है। इसके अतिरिक्त, रजनीश स्टीफन (अनुभाग अधिकारी) को प्रशासनिक अधिकारी के पद का उच्च वेतनमान और रवि किरण गुप्ता (वाहन चालक) को भी समयमान वेतनमान का लाभ मिला है। कंपनी का यह कदम कर्मचारियों के करियर विकास और उनके योगदान को प्रोत्साहित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण निर्णय माना जा रहा है।

Post a Comment

Previous Post Next Post