चित्रकूट. मध्य प्रदेश के चित्रकूट धाम में अचानक बंदरों की मौत से इलाके में सनसनी फैल गई है। पुलिस व वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची है। स्थानीय लोगों की माने आधा सौकड़ा बंदरों की मौत हुई है।
शहर कोतवाली क्षेत्र के सीतापुर चौकी क्षेत्र में कुशवाहा बस्ती के पास बंदर मृत अवस्था में पड़े मिले हैं। पुलिस अधिकारी मौके पर मौजूद है। आशंका जताई जा रही है कि करंट के चलते बंदर मरे हैं। पुलिस सीसीटीवी आदि खंगाल कर मामले की जांच में जुटी हुई है। वन विभाग की टीम सभी मृत बंदरों के शव लेकर पोस्टमार्टम के लिए ले गई है। बंदरों के मृत्यु के कारण जानने में जुटी हुई है।
