जबलपुर. साल के पहले दिन 1 जनवरी 2026 को ट्रेनों के विलंब से चलने के कारण यात्रियों की परेशानियां बढ़ी हुई हैं. जबलपुर से सोमनाथ जाने वाली ट्रेन को 2 घंटा रीशेड्यूल किया गया है. वहीं मेमू ट्रेन भी रीशेड्यूल की है. इसके अलावा महाकोशल एक्सप्रेस 7 घंटा विलंब से जबलपुर पहुंचने की संभावना थी.
बताया जाता है कि गाड़ी संख्या 11464 जबलपुर-वेरावल (सोमनाथ एक्सप्रेस) जिसका जबलपुर से छूटने का समय दापहर 2.00 बजे है, इसे 2 घंटा रीशेड्यूल किया गया है. यह ट्रेन अब अपरान्ह 4.00 बजे जबलपुर से रवाना होगी. वही रेल प्रशासन ने गाड़ी संख्या 11602 कटनी-बीना मेमू को भी दो घंटा रीशेड्यूल किया गया है.
रीशेड्यूल गाड़ी का रेलवे ने भेजा मैसेज
जबलपुर-सोमनाथ एक्सप्रेस के 2 घंटा रीशेड्यूल किये जाने का मैसेज रेलवे ने यात्रियों को फोन पर भेजा है, ताकि यात्री उसी के मुताबिक रेलवे स्टेशन पहुंचे। रेल प्रशासन ने गाडिय़ों के विलंब से चलने पर खेद जताया है.
ये गाडिय़ां विलंब से चल रही
-12190 हजरत निजामुद्दीन-जबलपुर महाकोशल एक्सप्रेस 7 घंटा
- 20828 एसआरसी-जबलपुर हमसफर 4 गंटा 45 मिनट
- 03252 बेगलुरु-दानापुर 8 घंटा
- 13202 राजेंद्रनगर-एलटीटी जनता एक्सप्रेस 2 घंटा
- 11448 हावड़ा-जबलपुर शक्तिपुंज एक्सप्रेस 1 घटा 20 मिनट
- 11062 जयनगर-एलटीटी पवन एक्सप्रेस 4 घंटा 20 मिनट
- 11402 सुपौल-पुणे एक्सप्रेस 3 घंटा.
- 06510 दानापुर- बेंगलुरु हमसफर 7 घंटा.
